Home > News Window > शिवसेना मंत्री अनिल परब मेरे निर्वाचन क्षेत्र मे काम नहीं करने दे रहे, कॉंग्रेस विधायक जीशान सिद्दिक ने लगाया आरोप

शिवसेना मंत्री अनिल परब मेरे निर्वाचन क्षेत्र मे काम नहीं करने दे रहे, कॉंग्रेस विधायक जीशान सिद्दिक ने लगाया आरोप

शिवसेना मंत्री अनिल परब मेरे निर्वाचन क्षेत्र मे काम नहीं करने दे रहे, कॉंग्रेस विधायक जीशान सिद्दिक ने लगाया आरोप
X

मुंबई: बांद्रा पूर्व में एक नया कोविड टीकाकरण केंद्र स्थापित किया गया हैजिसको लेकर कांग्रेस विधायक जीशान सिद्दीकी ने सीधे शिवसेना के परिवहन मंत्री अनिल परब पर निशाना साधा है।

जीशान सिद्दीकी ने ट्विटर के जरिए अनिल परब पर निशाना साधा है। जब एक टीकाकरण केंद्र मेरे निर्वाचन क्षेत्र में शुरू किया गया था, तो मुझे एक प्रोटोकॉल के रूप में इस कार्यक्रम में आमंत्रित किया जाना था। लेकिन जानबूझकर मुझे नहीं बुलाया गया जिसको लेकर सिद्दीकी ने अनिल परब से एक सीधा सवाल भी पूछा, "क्या हम वैक्सीनेशन में भी राजनीति कर रहे हैं?"

जीशान सिद्दीकी ने भी एक वीडियो संदेश पोस्ट करके परब पर निशाना साधा है। सिद्दीकी ने अनिल परब पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा, "केवल फोटो के लिए काम करने से अच्छा है ईमानदारी से काम करने का मोल अधिक होता है जब मैं अपने निर्वाचन क्षेत्र में काम करता हूं तो यह अनिल परब द्वारा लगातार अड़चन लाई जाती है । मुझे काम करनेनहीं दिया जाता, दबाव डाल जाता है। यदि किसी कार्य के लिए बीएमसी की एनओसी या अन्य मंजूरी की आवश्यकता होती है तो मिलती नहीं है। मैंने एच ईस्ट वार्ड की भ्रस्टाचार की शिकायते बीएमसी कमिश्नर और जिलाधिकारी को भी की है लेकिन लेकिनअभी तक इसकी जांच नहीं हुई है "मुझे नहीं पता कि इस जांच से कौन डरता है," सिद्दीकी ने कहा

Updated : 7 May 2021 4:21 PM GMT
Tags:    
Next Story
Share it
Top