शिवसेना विश्वास की पार्टी है, NCP की वर्षगांठ पर शरद पवार ने किया शिवसेना का गुणगान
X
मुंबई: राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी की 22वीं वर्षगांठ के मौके पर एनसीपी सुप्रीमो शरद पवार ने शिवसेना की तारीफ की और कहा कि 'मैंने कभी नहीं सोचा था कि हम शिवसेना के साथ सरकार बनाएंगे'. शिवसेना विश्वास की पार्टी है। यह सरकार कब तक चलेगी इस पर संदेह जताया जा रहा था लेकिन यह सरकार पांच साल तक चलेगी उसके बाद यह लोकसभा और विधानसभा के लिए भी अच्छा काम करेगी,
शरद पवार ने कहा, 'इस देश ने कई पार्टियां देखीं, कुछ बच गईं। यह एनसीपी की विशेषता है जो 22 साल से अपनी ताकत और भी मजबूत करने के लिए काम कर रही है। हम सत्ता में थे सत्ता जाने पर कुछ लोग चले गए थे लेकिन नए लोग जुड़ गए "।
यह गठबंधन सरकार अच्छा काम कर रही है। कोई कहता है, हमने यहां अलग-अलग विचारों की सरकार बनाई है। राकांपा ने अपने साथियों की मेहनत के दम पर 22 साल पूरे किए। राजनीति में काम करते रहना जरूरी है। सत्ता महत्वपूर्ण है लोगों की समस्याओं के समाधान के लिए जरूरी है।