भाजपा पर शिवसेना का अटैक, 'घंटेबाज लोग गोलीबारी पर खामोश क्यों?'
X
मुंबई। बिहार के मुंगेर हिंसा मामले में शिवसेना ने बीजेपी को घेरा है. शिवसेना ने कहा कि मुंगेर में हिंदुत्व पर गोली चली है, लेकिन घंटाबाज लोग चुप है. इसी के साथ शिवसेना ने कहा कि बिहार सरकार को बर्खास्त कर राष्ट्रपति शासन लगाने की पहल हो. शिवसेना ने ये बातें पार्टी के मुखपत्र सामना में कही है. मुंगेर में हिंदुत्व पर गोलीबारी की गई है. बीजेपी जो' हमारा है, अच्छा है' कहकर इस मामले में खामोश है. शिवसेना ने कहा कि मुंगेर में जो प्रशासन ने किया है, उस पर बीजेपी की चुप्पी गलत संकेत दे रही है. शिवसेना ने मुंगेर मामले में राजभवन को भी निशाने पर लिया है. शिवसेना ने लिखा कि मुंगेर जैसी घटना अगर महाराष्ट्र और पश्चिम बंगाल में हुई होती तो घंटाबाज हिंदुत्ववादी राजभवन का दौरा करते. राजभवन में चायपान की व्यवस्था होती और फिर कुछ चैनल हिंदू-हिंदू करतें। वहीं कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने कहा कि नीतीश राज ने बिहार को अराजकता की आग में झोंक दिया है. नीतीश और सुशील मोदी सरकार को एक क्षण भी गद्दी पर बने रहने का अधिकार नहीं है।
'भौंकने वाले चैनलों ने शिवसेना के हिंदुत्व पर खड़ा किया था सवाल'
पालघर में 'लॉकडाउन' के दौरान दो साधुओं की हत्या हुई। हत्या भीड़ ने की। उस दौरान पुलिसवाले भी घायल हुए। लेकिन उस हत्या से महाराष्ट्र से साधुवाद और हिंदुत्व आदि सब समाप्त हो गया, महाराष्ट्र की ठाकरे सरकार का हिंदुत्व से कोई लेना-देना नहीं रहा और शिवसेना अब 'सेक्युलर' हो गई है, जैसी बातें कहीं गईं। कुछ भौंकनेवाले चैनलों ने तो उन साधुओं को ढाल बनाकर शिवसेना के हिंदुत्व पर सवाल खड़ा किया। आज मुंगेर की दुर्गा पूजा में पुलिसिया गोलीबारी के बावजूद ये भौंकने और चिल्लाने वाले ठंडे पड़े हैं।