मुंबई : भाजपा नेता मोहित कंबोज की कार पर हमले को २४ घंटे भी नहीं हुए बीजेपी नेता किरीट सोमैया की गाडी पर अब शिवसैनिकों ने हमला कर दिया कार पर पथराव कर दिया जिसमे किरीट सोमैया को भी चोट आयी है
किरीट सोमैया गिरफ्तार किये गए सांसद नवनीत राणा और रवि राणा से मिलने खार पुलिस ठाणे गए थे और लौटते समय शिवसैनिकों ने खार थाने के बाहर उनकी गाड़ी पर पथराव कर दिया.
पता चला है कि सोमैया की कार का शीशा टूट गया था। पता चला है कि हमले में किरीट सोमैया घायल हो गए थे। शिवसैनिकों ने दावा किया है कि सोमैया ने हम पर कार चलाई थी।
किरीट सोमैया जख्मी हालत में अपनी गाडी में बैठे है और उनका कहना है कि जब तक हमलावरों को गिरफ्तार नहीं किया जायेगा तब तक वो गाड़ी से बाहर नहीं निकलेंगे.
Updated : 23 April 2022 6:25 PM GMT
Next Story