Home > News Window > बिहारी बाबू बोले, चुनाव नतीजों के बाद वो लोग हो जाएंगे 'खामोश'

बिहारी बाबू बोले, चुनाव नतीजों के बाद वो लोग हो जाएंगे 'खामोश'

बिहारी बाबू बोले, चुनाव नतीजों के बाद वो लोग हो जाएंगे खामोश
X

पटना। अभिनेता शत्रुघ्न सिन्हा ने बिहार विधानसभा चुनाव में महागठबंधन की 'महाविजय' की उम्मीद जताते हुए कहा है कि 10 नवंबर को मतगणना वाले दिन राष्‍ट्रीय जनता दल नेता तेजस्वी यादव के आलोचक 'खामोश' हो जाएंगे. सिन्हा ने यह दावा भी किया कि महागठबंधन की ओर से मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार तेजस्वी के खिलाफ राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन की ओर से निजी हमले किए जा रहे हैं क्योंकि 10 लाख नौकरियों के वादे से विरोधी दल पूरी तरह घबराए हुए हैं.

उन्होंने कहा, ''दीवार पर लिखी इबारत साफ नजर आ रही है कि हमारे अपने बहुआयामी, चर्चित और लोगों की अकांक्षा एवं आशा बन चुके तेजस्वी यादव की अगुवाई में युवा ब्रिगेड 'बिहार पुत्र' लव सिन्हा जैसी उनकी युवा टीम एवं अन्य के साथ मिलकर बड़ी जीत हासिल कर रही है और सरकार बनाने जा रही है। पूर्व केंद्रीय मंत्री सिन्‍हा ने यह भी कहा, ''बिहार में महागठबंधन की जीत सुनिश्चित है क्योंकि लोग ऐसा ही चाहते हैं.

युवा दिलों की धड़कन राहुल गांधी और तेजस्वी यादव को लेकर जो उत्साह है, मैं तो यही कहूंगा कि यह देखकर आपको जीत का विश्वास हो जाएगा.'' तेजस्वी का अनुभव कम होने संबंधी आलोचना को लेकर सिन्हा ने अपने चित-परिचित अंदाज में कहा कि 10 नवंबर को चुनाव नतीजे आने के बाद उनके आलोचक पूरी तरह 'खामोश' हो जाएंगे।

Updated : 3 Nov 2020 2:05 PM GMT
Tags:    
Next Story
Share it
Top