- छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस पर स्लीपिंग पॉड्स की सुविधा शुरू
- Amravati murder case: उमेश कोल्हे की मौत का मुख्य मास्टरमाइंड गिरफ्तार
- सहयोग से घर-घर में पहुंचाएं कांग्रेस का विचार !: नाना पटोले
- लासुर में प्याज मंडी में किसानों का धरना
- उमेश कोल्हे हत्याकांड को लेकर महाराष्ट्र में एनआईए और एटीएस अमरावती में दर्ज मामले की जांच में जुटी लूट नहीं हत्या की वजह नपुर शर्मा के ट्वीट पर समर्थन आया सामने!!
- सांगली, म्हैसाल सामूहिक हत्याकांड में तांत्रिक के घर छापा, पुलिस को बहुत कुछ साक्ष्य लगे हाथ
- Spice Jet Flight: दिल्ली से जबलपुर जा रही फ्लाइट की करानी पड़ी इमरजेंस लैंडिंग, प्लेन में अचानका आया धुआं
- घुटने के दर्द से जूझ रहे धोनी, 40 रुपये में वैद्य से करा रहे है इलाज
- औरंगाबाद के 5 नए रूटों पर आज से स्मार्ट बस सेवा शुरू, लोग करने लगे सफर
- ड्रग मामले में पासपोर्ट जब्त, कोर्ट ने एनसीबी से आर्यन की याचिका पर जवाब मांगा

दिवाली पर शरद पवार का भावुक पत्र, तुम्हारी याद आती है मां
X
पुणे। राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के अध्यक्ष शरद पवार ने दिवाली के दिन अपनी दिवंगत मां के नाम पत्र लिखा. इस पत्र में पवार ने उनके राजनीतिक जीवन और कई घटनाओं को याद किया. मराठी भाषा में लिखे पत्र को पवार ने ट्विटर पर पोस्ट किया. उन्होंने भिन्न विचारधारा के लोगों के साथ भी संवाद बनाए रखने की अपनी क्षमता का पूरा श्रेय अपनी मां को दिया.
महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा, 'मैं इस पत्र को लिखने में हुई देरी के लिए क्षमा मांगता हूं. परंतु चुनाव के कारण मैं पिछले साल बहुत व्यस्त था. संप्रग की लोकसभा चुनाव में हार हुई और कई वरिष्ठ सहयोगियों ने पार्टी छोड़ दी. विधानसभा चुनाव जीतना मेरे लिए बहुत मुश्किल लक्ष्य था.'अपनी मां द्वारा दी गई शिक्षाओं में अटूट विश्वास रखने का उल्लेख करते हुए महाराष्ट्र की राजनीति के कद्दावर नेता ने कहा कि विधानसभा चुनाव के समय पूरे प्रदेश में प्रचार करने के दौरान युवाओं का व्यापक समर्थन मिला जिसने उनका हौसला बढ़ाया.
पवार ने उल्लेख किया, 'मैंने सातारा की एक जनसभा में बारिश का सामना किया. इससे लोग लामबंद हुए और हमें वोट मिला. बाद में नए राजनीतिक समीकरण बने और शिवसेना, राकांपा और कांग्रेस की सरकार बनी.' उनके मुताबिक, जब नई सरकार की शपथ हो रही थी तो उन्हें उनकी मां की सलाह याद आई।