Home > News Window > Health:डॉक्टरों की निगरानी में रहेंगे शरद पवार,गॉलब्लैडर से निकाली गई पथरी

Health:डॉक्टरों की निगरानी में रहेंगे शरद पवार,गॉलब्लैडर से निकाली गई पथरी

Health:डॉक्टरों की निगरानी में रहेंगे शरद पवार,गॉलब्लैडर से निकाली गई पथरी
X

मुंबई। NCP के मुखिया शरद पवार का मंगलवार देर रात मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल में ऑपरेशन किया गया. डॉक्टरों ने गॉल ब्लैडर में फंसे स्टोन को सफलतापूर्वक बाहर निकाला. इस बात की जानकारी महाराष्ट्र के स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे और ऑपरेशन करने वाले डॉक्टर ने दी.ऑपरेशन पूरा होने के बाद स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे और डॉक्टर ने मीडिया से बात करते हुए कहा, 'एनसीपी प्रमुख शरद पवार का ऑपरेशन सफलतापूर्वक पूरा किया गया.

अभी कुछ दिन वो डॉक्टरों की निगरानी में रहेंगे. फिलहाल उनकी हालत स्थिर बनी हुई है.'गैस्ट्रोएंट्रोलोजिस्ट और एंडोस्कोपी विशेषज्ञ डॉक्टर अमित मेयदेव ने बताया, 'पवार के पेट में कई पथरियां हैं. एक पथरी गॉलब्लैडर में चली गई, जिससे प्रवाह रुक रहा था. इससे उनके पेट में, पीठ में तेज दर्द हुआ और पीलिया की शिकायत हुई. डॉक्टर ने कहा कि एंडोस्कोपी कर पथरी निकाल दी गई है. उन्होंने कहा, 'इसके बेहतर नतीजे आए हैं. उनकी हालत में सुधार हो रहा है.'डॉक्टरों के मुताबिक, शरद पवार अभी तीन से चार दिन अस्पताल में ही रहेंगे

Updated : 31 March 2021 6:51 AM GMT
Tags:    
Next Story
Share it
Top