Home > News Window > पुणे मे ३० अप्रेल तक स्कूल कॉलेज बंद ! २ अप्रेल को लॉक डाउन का लिया जाएगा निर्णय
पुणे मे ३० अप्रेल तक स्कूल कॉलेज बंद ! २ अप्रेल को लॉक डाउन का लिया जाएगा निर्णय
Max Maharashtra Hindi | 26 March 2021 12:59 PM IST
X
X
पुणे : महाराष्ट्र में लगातार कोरोना के आंकड़े बढ़ते जा रहे है और महाराष्ट्र के पुणे में भी कोरोना ने फिर से कहर मचाना शुरू कर दिया है अकेले पुणे में पिछले कई दिनो से ६ हजार के आंकड़े आ रहे है और कल पुणे में 6,४३२ आंकड़े रहे है जिसके चलते अब उपमुख्यमंत्री अजित पवार ने ने कहा है की नियम थोड़े कठोर किये जा रहे है जिसमे होटल सिनेमा हॉल , गार्डन में में अब काम लोग होंगे. बिना कारण घूमते फिरते लोगो पर कारवाही होगी.
अगर आंकड़े काम नहीं हुए तो २ अप्रेल को कड़ा निर्णय लिया जाएगा .लॉकडाउन लगाना नहीं चाहता क्योंकि गरीब टपके के लोगो को बहोत नुक्सान होगा लेकिन कोरोना के आंकड़ों को रोकना भी जरूरी है इसलिए दो चार दिन देखेंगे नहीं तो नहीं तो निर्णय लेना ही पड़ेगा.
Updated : 26 March 2021 12:59 PM IST
Tags: ajit pawar lockdown
Next Story
© 2017 - 2018 Copyright Max Maharashtra Hindi. All Rights reserved.
Designed by Hocalwire