सबसे बड़ा सरदार पटेल स्टेडियम अब नरेंद्र मोदी स्टेडियम,सोशल मीडिया पर मचा घमासान
X
अहमदाबाद। भारत का सबसे बड़ा क्रिकेट स्टेडियम का नाम अब तक सरदार पटेल स्टेडियम या मोटेरा स्टेडियम के नाम से जाना जाता था, पर आज अचानक पीएम मोदी से स्टेडियम का नाम जुड़ते ही सोशल मीडिया पर घमासान शुरू हो गया है। भाजपा और सरकार के समर्थक इसे पीएम मोदी का ड्रीम प्रोजेक्ट बताकर सही नामकरण बता रहा है तो कांग्रेस और अन्य दलों से जुड़े कुछ लोग इसे खुद के हाथ खुद को सम्मान देना और सरदार पटेल का अपमान बता रहे हैं।
कुछ ट्विटर यूजर्स ने नेहरू से राजीव गांधी तक के नाम पर रखे स्टेडियम, एयरपोर्ट से लेकर खेल पुरस्कारों तक के नामों की लिस्ट निकालकर रख दी है। स्टेडियम में पिच एंड का नाम अंबानी और अडानी के नाम पर होने को लेकर भी विवाद हो रहा है। कांग्रेस के लिए सोशल मीडिया पर नेशनल कोऑर्डिनेटर गौरव पांधी ने लिखा, ''सरदार पटेल एयरपोर्ट अब अडानी एयरपोर्ट है। सरदार पटेल स्टेडियम अब नरेंद्र मोदी स्टेडियम। कर्नाटक कांग्रेस नेता श्रीवत्स ने लिखा, ''शाह के बेटे बीसीसीआई की अगुआई कर रहे हैं,एक स्टेडियम जिसमें स्टैंड अंबानी और अडानी के नाम पर हैं, नाम बदलकर मोदी पर रखा गया है। महान सरदार पटेल खुश होंगे कि उनका नाम 'हम दो हमारे दो' क्रोनी माफिया से अलग कर है।