Home > News Window > 'सीटी मार' के लिए सलमान खान ने अल्लू अर्जुन को कहा शुक्रिया तो अल्लू अर्जुन ने कहा

'सीटी मार' के लिए सलमान खान ने अल्लू अर्जुन को कहा शुक्रिया तो अल्लू अर्जुन ने कहा

सीटी मार के लिए सलमान खान ने अल्लू अर्जुन को कहा शुक्रिया तो अल्लू अर्जुन ने कहा
X

मुंबई : सलमान खान की राधे का पहला सॉन्ग 'सीटी मार' रिलीज हो गया है.सलमान खान का सीटी मार गाना साउथ के सुपरस्टार अल्लू अर्जुन की फिल्म डीजे के हिट गीत का रीक्रिएटेड वर्जन है कि सलमान खान ने इस सॉन्ग के लिए साउथ के सुपरस्टार अल्लू अर्जुन (Allu Arjun) का शुक्रिया कहा है. सलमान लिखते हैं, 'अल्लु अर्जुन सीटी मार के लिए शुक्रिया, आपने जिस तरह इस सॉन्ग में परफॉर्म किया है वह कमाल है. आपका डांस, स्टाइल और सादगी हर बात कमाल है. ध्यान रखना और सुरक्षित रहना. आपके परिवार को ढेर सारा प्यार. लव यू भाई.'


सलमान खान (Salman Khan) को जवाब देते हुए अल्लू अर्जुन (Allu Arjun) ने लिखा, 'शुक्रिया सलमान गारू. आपसे कॉम्प्लिमेंट मिलना बहुत बड़ी बात है. यह बहुत ही प्यार जेस्चर है. राधे का जादू स्क्रीन पर देखने का इंतजार है और देखना चाहता हूं कि फैन्स का सीटी मार आपके साथ कैसा रहता है. प्यार के लिए शुक्रिया.'


Updated : 28 April 2021 2:34 PM IST
Tags:    
Next Story
Share it
Top