Home > News Window > सचिन वाझे कोई ओसामा बिन लादेन नहीं,दोषियों पर कड़ा एक्शन होगा: CM उद्धव ठाकरे

सचिन वाझे कोई ओसामा बिन लादेन नहीं,दोषियों पर कड़ा एक्शन होगा: CM उद्धव ठाकरे

सचिन वाझे कोई ओसामा बिन लादेन नहीं,दोषियों पर कड़ा एक्शन होगा: CM उद्धव ठाकरे
X

मुंबई। महाराष्ट्र का विधानसभा अधिवेशन आज ख़त्म हो गया और कामकाज के समापन के बाद मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे मिडिया के सामने आये और कहा कि जैसा मनसुख हिरेन का मामला है वैसे ही खासदार डेलकर का मामला है. हिरेन मामले में जांच शुरू हैऔर फांसी देकर जांच नहीं की जाती है .हिरेन की मौत का मामला गंभीर है सचिन वाझे जैसे कोई ओसामा बिन लादेन है ऐसा आरोप लगाया जा रहा है. कोई घटना संशयास्पद है तो उसकी जांच होनी चाहिए जांच एजेंसी जांच कर रही है.

विरोधियो के पास अगर ज्यादा जानकारी आ रही है तो क्या कह सकते है .सचिन वाझे शिवसेना में थे २००८ में लेकिन उसके बाद कोई सम्बन्ध नहीं और सचिन वाझे हमारा कोई मंत्री नहीं था. लेकिन किसी को (अर्नब गोस्वामी ) हथकड़ी पहना कर गिरफ्तार कर लेकर गया था इसलिए उसको निशाना बनाया जा रहा है .सांसद मोहन डेलकर का परिवार कल आया था, जिसके बाद केस रजिस्टर किया गया .विरोधी कह रहे है सीडीआर है तो सीडीआर किसी के पास भी मिल सकता है जो वो बोल रहे है उसका कोई सबूत नहीं है।

Updated : 10 March 2021 2:06 PM GMT
Tags:    
Next Story
Share it
Top