Home > News Window > सचिन वझे को गिरफ्तारी का भय,दायर की जमानत की याचिका

सचिन वझे को गिरफ्तारी का भय,दायर की जमानत की याचिका

सचिन वझे को गिरफ्तारी का भय,दायर की जमानत की याचिका
X

मुंबई। सचिन वझे ने गिरफ्तारी के डर से अग्रिम जमानत के लिए ठाणे सेशन कोर्ट में याचिका दायर की है। अदालत ने जमानत अर्जी को स्वीकार कर सुनवाई की अगली तारीख 19 मार्च तय की है। वझे का नाम 25 फरवरी को उद्योगपति मुकेश अंबानी के घर 'एंटीलिया' के बाहर से बरामद स्कॉर्पियो के मालिक मनसुख हिरेन की मौत से जोड़ा जा रहा है। मनसुख की मौत के मामले में महाराष्ट्र ATS ने हत्या और आपराधिक साजिश रचने का केस दर्ज किया है। मनसुख की पत्नी विमला हिरेन ने वझे पर पति की हत्या में शामिल होने का आरोप भी लगाया है। यह आरोप विमला हिरेन ने महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे को लिखे एक पत्र के जरिए लगाए थे।

इसका खुलासा पूर्व मुख्यमंत्री और भाजपा नेता देवेंद्र फडणवीस ने विधानसभा में पिछले हफ्ते किया। स्कार्पियो मिलने के करीब एक सप्ताह बाद मनसुख हिरेन का शव उनके घर से सात किलोमीटर दूर ठाणे की समुद्री खाड़ी में पाया गया। इसके बाद उनकी पत्नी ने खुलासा किया कि उक्त स्कार्पियो कार पिछले चार महीने से API सचिन वझे ही इस्तेमाल कर रहे थे। उन्होंने ATS को दर्ज कराए अपने बयान में भी सचिन वझे पर ही हत्या का शक जाहिर किया है। मुकेश अंबानी के घर के बाहर से बरामद विस्फोटक से भरी स्कॉर्पियो की फॉरेंसिक रिपोर्ट भी सामने आ गई है। रिपोर्ट के मुताबिक, कार के चेचिस और इंजन नंबर को ग्राइंडर से मिटाने की कोशिश की गई थी।

Updated : 13 March 2021 6:48 AM GMT
Tags:    
Next Story
Share it
Top