Home > News Window > सचिन वाझे सस्‍पेंड,गिरफ्तारी के खिलाफ HC में सुनवाई आज संभव

सचिन वाझे सस्‍पेंड,गिरफ्तारी के खिलाफ HC में सुनवाई आज संभव

सचिन वाझे सस्‍पेंड,गिरफ्तारी के खिलाफ HC में सुनवाई आज संभव
X

फाइल photo

मुंबई। मुकेश अंबानी के घर के पास एक कार से विस्फोटक बरामद होने के मामले की जांच के सिलसिले में नेशनल इंवेस्टिगेशन एजेंसी की ओर से गिरफ्तार किए जाने के बाद मुंबई पुलिस अधिकारी के अधिकारी सचिन वाजे को सोमवार को सस्‍पेंड कर दिया गया है. सचिन वाजे की ओर से गिरफ्तारी के खिलाफ बॉम्‍बे हाईकोर्ट में दाखिल की गई याचिका पर आज सुनवाई संभव है.मुंबई पुलिस के प्रवक्‍ता के अनुसार सचिन वाजे को स्‍पेशल ब्रांच के एडिशनल सीपी के आदेश पर सस्‍पेंड किया गया है.

उनपर कार में विस्‍फोटक मिलने के केस से संबंधित होने का आरोप है. एनआईए ने 25 फरवरी को दक्षिण मुंबई में विस्फोटकों से भरी एक कार पाए जाने की जांच के सिलसिले में वाजे को शनिवार को गिरफ्तार किया था. कार में विस्‍फोटक जिलेटिन की 20 छड़ें मिली थीं.इससे पहले मुंबई की एक अदालत ने गिरफ्तार पुलिस अधिकारी सचिन वाजे को रविवार को 25 मार्च तक के लिए राष्ट्रीय जांच एजेंसी की हिरासत में भेज दिया था. इसके बाद अदालत ने वाजे को मामले की आगे की जांच के लिए केंद्रीय एजेंसी की हिरासत में सौंप दिया.

Updated : 15 March 2021 3:02 PM IST
Tags:    
Next Story
Share it
Top