Home > News Window > सचिन तेंदुलकर के बेटे अर्जुन को मिला बड़ा Break

सचिन तेंदुलकर के बेटे अर्जुन को मिला बड़ा Break

सचिन तेंदुलकर के बेटे अर्जुन को मिला बड़ा Break
X

मुंबई। पूर्व दिग्गज भारतीय बल्लेबाज Sachin Tendulkar के बेटे Arjun Tendulkar को पहली बार मुंबई की सीनियर टीम में शामिल किया गया है. उनका नाम सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी के लिए 22 सदस्यीय टीम में चयन किया गया है. मुंबई टीम के मुख्य चयनकर्ता सलिल अंकोला ने इसकी पुष्टि की. अर्जुन के अलावा तेज गेंदबाज कृतिक एच को भी टीम में रखा गया है. एमसीए के एक अधिकारी ने कहा ,'इससे पहले बीसीसीआई ने 20 सदस्यीय टीम चुनने को कहा था लेकिन बाद में कहा कि 22 सदस्य चुने जा सकते हैं'.मुंबई क्रिकेट संघ ने इससे पहले 20 सदस्यीय टीम की घोषणा की थी, जिसमें अर्जुन तेंदुलकर का नाम शामिल नहीं था.

21 वर्षीय अर्जुन की मौजूदा फॉर्म बेहद खराब चल रही है और प्रैक्टिस मैच में भी वो काफी संघर्ष करते हुए दिखाई दिए. टूर्नामेंट के अभ्यास मैचों में अर्जुन तेंदुलकर ने टीम D के लिए 4 मैच खेले. लेकिन उनका प्रदर्शन बॉल और बैट दोनों से ही खराब रहा. उन्होंने खेले गए 4 मैच में 4 विकेट चटकाए. वहीं उन्हें इस मैचों में 3 बार बल्लेबाजी करने का मौका मिला, जिसमें वो बस 7 रन ही बना पाए. वह भारतीय टीम को नेट पर गेंदबाजी करते रहे हैं और श्रीलंका का दौरा करने वाली भारत की अंडर 19 टीम में भी रहे.मुंबई के कप्तान सूर्यकुमार यादव हैं और 10 जनवरी से शुरू हो रहे टूर्नामेंट में मुंबई को सारे मैच घरेलू मैदान पर ही खेलने हैं।





Updated : 2021-01-03T09:31:03+05:30
Tags:    
Next Story
Share it
Top