Home > News Window > सुशांत सिंह राजपूत मामले पर सचिन सावंत बोले,इतना सन्नाटा क्यों है भाई?

सुशांत सिंह राजपूत मामले पर सचिन सावंत बोले,इतना सन्नाटा क्यों है भाई?

सुशांत सिंह राजपूत मामले पर सचिन सावंत बोले,इतना सन्नाटा क्यों है भाई?
X

मुंबई। महाराष्ट्र प्रदेश कांग्रेस कमिटी ने बॉलीवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत की मौत के मामले में जांच की स्थिति और अक्टूबर में सार्वजनिक हो चुके एम्स पैनल की रिपोर्ट पर चुप्पी को लेकर सेंट्रल ब्यूरो ऑफ इन्वेस्टिगेशन (CBI) पर सवाल उठाए हैं। पार्टी ने पूछा है कि क्या जांच एजेंसी राजनीतिक दबाव में मुंह नहीं खोल रही है। कांग्रेस ने इसे बिहार चुनाव से भी जोड़ा है। प्रवक्ता सचिन सावंत ने सोमवार सुबह ट्वीट किया, ''क्या सीबीआई सुशांत सिंह राजपूत केस में बिहार चुनाव के लिए लागू आचार संहिता का पालन कर रही है? AIIMS पैनल की ओर से रिपोर्ट जमा किए जाने के बाद भी कोई कार्रवाई नहीं की गई है और ना ही कोई बयान दिया गया है।

एम्स पैनल की रिपोर्ट को सार्वजनिक किए एक महीने से अधिक समय हो गया है। क्या नरेंद्र मोदी की अगुआई वाली सरकार ने सीबीआई से बिहार चुनाव खत्म होने तक इस मामले को ठंडे बस्ते में रखने को कहा है? ''सावंत ने इस बात पर हैरानी जताई कि जांच को हाथ में लेने के दो महीने से अधिक बीत जाने और एम्स पैनल की रिपोर्ट सौंपे जाने के एक महीने बाद भी सीबीआई ने एक शब्द भी नहीं कहा है। उन्होंने कहा, ''हमारे पास सीबीआई के लिए दो सवाल हैं। क्या यह बिहार चुनाव में लागू आचार संहिता की वजह से चुप है? हम यह भी जानना चाहेंगे कि क्या चुनाव खत्म हो जाने तक बयान जारी नहीं करने को लेकर मोदी सरकार की ओर से सीबीआई पर कोई दबाव डाला गया है?''

इस मामले में सीबीआई का राजनीतिक इस्तेमाल और महाराष्ट्र को बदनाम करने की कोशिश साबित हो चुकी है। सीबीआई को अब बोलना ही चाहिए।''बीजेपी विधायक अतुल भातखलकर ने कहा कि कांग्रेस नेताओं को धैर्य नहीं खोना चाहिए, सीबीआई प्रोफेशनल तरीके से अपना काम कर रही है और जल्द ही रिपोर्ट आएगी। उन्होंने कहा, ''जांच एजेंसी के राजनीतिक इस्तेमाल का कोई सवाल नहीं है। यदि बीजेपी का कोई मोटिव होता तो राजनीतिक नेता अरेस्ट हुए होते। सीबीआई बहुत प्रोफेशनल तरीके से जांच कर रही है और जल्द ही रिपोर्ट जारी करेगी। कांग्रेस नेताओं को यह नहीं भूलना चाहिए कि जब वे सत्ता में थे तो 2013 में नरेंद्र दाभोलकर की हत्या माले में 9 महीने तक एक भी गिरफ्तारी नहीं हुई थी।''

Updated : 2 Nov 2020 11:21 AM GMT
Tags:    
Next Story
Share it
Top