Home > News Window > शरद पवार पर भाजपा MLC द्वारा निचले स्तर पर की गई टिप्पणी पर रोहित पवार ने पीएम मोदी से की शिकायत कहा 'नई पीढ़ी को डर लगता है'

शरद पवार पर भाजपा MLC द्वारा निचले स्तर पर की गई टिप्पणी पर रोहित पवार ने पीएम मोदी से की शिकायत कहा 'नई पीढ़ी को डर लगता है'

ट्वीट के जरिए नरेंद्र मोदी और जेपी नड्डा से की शिकायत

शरद पवार पर भाजपा MLC द्वारा निचले स्तर पर की गई टिप्पणी पर रोहित पवार ने पीएम मोदी से की शिकायत कहा नई पीढ़ी को डर लगता है
X

मुंबई : भारतीय जनता पार्टी के विधान परिषद के विधायक गोपीचन्द पडलकर ने एनसीपी सुप्रीमो शरद पवार के खिलाफ निचले स्तर की टिप्पणी की थी जिसके बाद एनसीपी कार्यकर्ता ने गोपीचन्द पडलकर की गाड़ी पर पत्थर फेंका उसके बाद बीजेपी कार्यकर्ताओ ने एनसीपी के दयाफ़्तार मे तोड़फोड़ की।मामला काफी बढ़ता देख शरद पवार के पोते रोहित पवार ने एक ट्वीट किया है और यह ट्वीट प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा को टैग किया है यानि अपने ट्वीट के जरिए रोहित पवार ने दोनों से कहा है कि

'विपक्षियों का भी सम्मान करने की महाराष्ट्र की स्वतंत्र राजनीतिक संस्कृति है और आज तक सभी दल के नेताओं ने इसे बनाए रखने की कोशिश की है। लेकिन राज्य में @BJP4Maharashtra का एक 'महान' नेता हाल ही में @PawarSpeaks साहब जैसे वरीष्ठ नेता की आलोचना करते हुए निचले स्तर पर पहुंच गया।

महिलाओं को देवी मानकर उनकी पूजा करने की भी हमारी संस्कृती है! मगर उस 'महान' नेता ने अपने बयान में महिलाओं का भी अनादर किया है! हैरानी की बात यह है की, राज्य के किसी अन्य भाजपा नेता ने इस पर न तो उन्हें फटकारा है, और न ही कोई टिप्पणी की है।

यह न केवल राज्य की संस्कृति के अनुकूल है, बल्कि मेरे जैसे नई पीढ़ी को डर है की ऐसे 'महान' नेता के बेतुके बयान राज्य की राजनीतिक संस्कृति को खराब करेंगे। यह हम नहीं होने देंगे,मगर आप जैसे वरिष्ठ नेताओं को भी सही कदम उठाना चाहीए, यह हमारी अपेक्षा और विनती है। '




अब देखना ये है कि इस मामले मे बीजेपी के सीनियर नेता गोपीचन्द पडलकर को क्या सलाह देते है।


Updated : 2 July 2021 6:49 AM GMT
Tags:    
Next Story
Share it
Top