उत्तर प्रदेश:मुरादाबाद या गाजियाबाद कौन सा शहर चुनेंगे प्रियंका गांधी के पति रॉबर्ट वाड्रा?
X
जयपुर। प्रियंका गांधी के पति रॉबर्ट वाड्रा की भी जल्द एंट्री हो सकती है. क्योंकि खुद रॉबर्ट वाड्रा ने कहा है कि मैं राजनीति में आऊंगा. प्रियंका गांधी 2022 में होने वाले विधानसभा चुनाव की तैयारियों में लगी हुई हैं. जयपुर के प्रसिद्ध मोती डूंगरी गणेश जी के दरबार में जाकर रॉबर्ट वाड्रा ने शुक्रवार को पहले दर्शन किए और पूजा-अर्चना की.
इसके बाद उन्होंने मीडिया से बातचीत के दौरान कहा कि सब चाहते हैं वह राजनीति में आएं, वाड्रा ने कहा कि कोई चाहता है कि मैं मुरादाबाद से आऊं और कोई चाहता है कि में गाजियाबाद से राजनीति में कदम रखूं. वहीं उत्तर प्रदेश के सियासी समीकरणों को भी ध्यान मे रखते हुए कांग्रेस के साफ्ट हिंदुत्व के एजेंडे के तहत ही प्रियंका गांधी सहारनपुर में शाकुभंरी देवी और संगम में स्नान के साथ वृदांवन में बांके बिहारी जैसे मठ-मंदिरो में दर्शन करते नजर आ रही है.
साथ ही किसान बिरादारी से जुडे़ हिंदु-मुस्लिम, सिक्ख, जाट-गुर्जर और निषादों से मुलाकात के बाद अब दलितों को भी साधने की कवायद मे जुट गई है. कांग्रेस उत्तर प्रदेश प्रभारी प्रियंका गांधी आगामी 27 फरवरी को रविदास जयंती के मौके पर सुबह 11 बजे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी पहुंच रही है।