Home > News Window > 2014 में असली आज़ादी मिली, बाकी भीख में मिली वाले कंगना के बयान पर समर्थन में बोले एक्टर व्रिक्रम गोखले, जाने क्या कहा

2014 में असली आज़ादी मिली, बाकी भीख में मिली वाले कंगना के बयान पर समर्थन में बोले एक्टर व्रिक्रम गोखले, जाने क्या कहा

2014 में असली आज़ादी मिली, बाकी भीख में मिली वाले कंगना के बयान पर समर्थन में बोले एक्टर व्रिक्रम गोखले, जाने क्या कहा
X

मुंबई : अभिनेत्री कंगना रनौत ने हालही में टाइम्स नाउ चैनल के मंच पर भारत की आज़ादी को देकर एक बयान दिया था, जिसके बाद लोगों ने खूब ट्रोल किया, दरअसल कंगना ने कहा कि ' 2014 में भारत में असली आज़ादी मिली, उसके पहले आज़ादी भीख में मिली थी, कंगना के इस बयान को लोगो द्वारा अलग अलग तर्क से देखा जा रहा है, कुछ लोग कंगना समर्थन में बोल रहे है तो वही कुछ लोग इसे शर्मानक बता रहे है, सोशल मीडिया कंगना को लेकर लगातार ट्रोल किया जा रहा है, वही कंगना ने अपने सफाई में सोशल मीडिया पर एक पोस्ट भी किया था और लिखा था ' अगर कोई इसे गलत साबित कर तो में पद्म पुरस्कार वापस कर दूंगी। बता दे कि कंगना इस बयान के बाद बीजेपी नेता वरुण गाँधी ने एक ट्वीट कर इसे शर्मनाक बताया था।

वही कंगना के समर्थन में मराठी और बॉलीवुड के वरिष्ठ एक्टर विक्रम गोखले बोले और समर्थन करते नज़र आये, उन्होंने मीडिया से बातचीत के दौरानकहा कि 'कंगना रनौत ने जो कहा, मैं उससे सहमत हूं। हमें भीख में स्वतंत्रता मिली। हमें आजादी दी गई। कई स्वतंत्रता सेनानियों को फांसी दी गई और उस समय बड़े-बड़े लोगों ने उन्हें बचाने का प्रयास नहीं किया। वे सिर्फ मूकदर्शक बने रहे।'

दरअसल कंगना के मुताबिक भारत को जो 1947 में जो आज़ादी मिली थी वह भीख में मिली थी, और 2014 में यानी नरेंदी मोदी की सरकार बनने के बाद असली आज़ादी मिली।




Updated : 15 Nov 2021 5:16 AM GMT
Tags:    
Next Story
Share it
Top