Home > News Window > 'रावण की लंका, सीता जी के नेपाल से महंगा श्रीराम के भारत में पेट्रोल': सुब्रमण्‍यम स्‍वामी का तंज

'रावण की लंका, सीता जी के नेपाल से महंगा श्रीराम के भारत में पेट्रोल': सुब्रमण्‍यम स्‍वामी का तंज

रावण की लंका, सीता जी के नेपाल से महंगा श्रीराम के भारत में पेट्रोल: सुब्रमण्‍यम स्‍वामी का तंज
X

नई दिल्‍ली.बीजेपी नेता सुब्रमण्‍यम स्‍वामी ने मंगलवार को पेट्रोल-डीजल के रेट को लेकर अनोखा तंज भरा ट्वीट किया है. उन्‍होंने भारत में पेट्रोल रेट की तुलना नेपाल और श्रीलंका के पेट्रोल रेट से की है. उन्‍होंने ट्वीट किया, 'रावण की लंका में पेट्रोल 51 रुपये प्रति लीटर है. सीता जी के नेपाल में पेट्रोल 53 रुपये प्रति लीटर है और श्रीराम के भारत में पेट्रोल 93 रुपये प्रति लीटर है.'बता दें कि देश में पिछले 3 तीन दिनों में पेट्रोल और डीजल के दामों में कोई बढ़ोतरी नहीं की गई है.

दिल्‍ली में इन दिनों पेट्रोल के दाम 86 रुपये प्रति लीटर के पार हैं. वहीं डीजल के दाम 76 रुपये के पार हैं. मुंबई में इनकी कीमत और अधिक है.वहीं आम आदमी को बजट से पेट्रोल-डीजल की कीमतों कमी जैसी कोई राहत नहीं मिली, क्योंकि वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने तेल उत्पादों पर उत्पाद शुल्क में कटौती की, लेकिन साथ ही उपकर लगा दिया. आम बजट 2021-22 में वित्त मंत्री ने कृषि अवसंरचना विकास उपकर लगाया, और उतनी ही उत्पाद शुल्क में कटौती कर दी, जिसका खामियाजा राज्यों को उठाना पड़ेगा।

Updated : 2 Feb 2021 9:51 AM GMT
Tags:    
Next Story
Share it
Top