Home > News Window > मुंबई में अब रामलीला पर घमासान,भाजपा बोली अनुमति दे सरकार

मुंबई में अब रामलीला पर घमासान,भाजपा बोली अनुमति दे सरकार

मुंबई में अब रामलीला पर घमासान,भाजपा बोली अनुमति दे सरकार
X

फाइल photo

मुंबई। मंदिर खोलने के मुद्दे पर सियासी संग्राम के बाद अब रामलीला पर महाराष्ट्र में घमासान शुरू हो गई है। भाजपा विधायक अतुल भातखलकर और राम कदम ने राज्य सरकार से रामलीला के आयोजन के लिए अनुमति देने की मांग की है। बीजेपी विधायक भातखलकर ने कहा कि खुद को हिंदुत्ववादी और रामभक्त बोलने वाले मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे को रामलीला की अनुमति देनी चाहिए। महाराष्ट्र में बार, रेस्टोरेंट, मॉल और मेट्रो को अनुमति दे दी गई है। मगर मंदिरों को अभी भी बंद रखा है। पूरे महाराष्ट्र में रामलीला के आयोजन की कोरोना को लेकर जरूरी नियमों के साथ अनुमति दी जानी चाहिए।

उन्होंने उम्मीद जताई कि खुद को हिंदुत्ववादी और रामभक्त बताने वाले मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे इस दिशा में सकारात्मक निर्णय लेंगे.बीजेपी विधायक राम कदम ने भी सरकार से रामलीला के लिए अनुमति देने की मांग करते हुए कहा कि कोरोना से बचाव के लिए जरूरी शर्तों के साथ अनुमति देने की मांग की। उन्होंने मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे को पत्र लिखकर कहा है कि मंदिरों को खोला जाना चाहिए, जिससे लोग इस कठिन समय में प्रार्थना कर सकें.राम कदम ने अपने पत्र में कहा है कि इस कठिन समय में रामलीला की अनुमति भी दी जानी चाहिए. गौरतलब है कि महाराष्ट्र के राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी ने मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे को पत्र लिखकर हिंदुत्व की याद दिलाते हुए मंदिर खोलने के लिए हस्तक्षेप करने की मांग की थी।

Updated : 17 Oct 2020 3:31 AM GMT
Tags:    
Next Story
Share it
Top