- उद्धव ठाकरे ने इस्तीफा दिया, भाजपा ने अभी तक सरकार बनाने की रणनीति की घोषणा नहीं की है!! लेकिन महाराष्ट्र भाजपा ने ट्वीट किया मी पुन्हा येईन ....
- पहला वीडियो, उद्धव ठाकरे राज भवन पहुंचे आदित्य ठाकरे और तेजस ठाकरे उनके साथ मौजूद....उद्धव ठाकरे खुद गाड़ी चलाते हुए मातोश्री से राज भवन पहुचे।
- मुंबई के नए पुलिस आयुक्त विवेक फणसळकर करेंगे पद ग्रहण, सरकार गिर गई है सामने है खड़ी कई चुनौतियां!!
- गिर गई महाराष्ट्र सरकार, उद्धव ठाकरे ने मुख्यमंत्री और विधान परिषद सदस्य के पद से इस्तीफा दिया
- ब्रेकिंग: सुप्रीम कोर्ट ने कल महाराष्ट्र विधानसभा में फ्लोर टेस्ट कराने की अनुमति दी
- औरंगाबाद से संभाजीनगर करने पर उठने लगा महाराष्ट्र विद्रोह, समाजवादी पार्टी विधायक और AIMIM ने खोला मोर्चा!!
- AIMIM के 4 विधायकों ने छोड़ी पार्टी राजद में हुए शामिल, बिहार में राजद बनी सबसे बड़ी पार्टी
- उद्धव का हिंदुत्व कार्ड! औरंगाबाद का नाम बदलकर संभाजीनगर कर दिया गया, उस्मानाबाद का भी नाम बदल दिया गया
- गुवाहाटी के होटल से निकले एकनाथ शिंदे गोवा फिर मुंबई आने की संभावना एकनाथ शिंदे का लाइव वीडियो मैक्स महाराष्ट्र पर
- मेयर किशोरी पेडणेकर को जान से मारने की भरा लेटर आया सामने आदित्य ठाकरे लेकर भी लिखा धमकी देने वाले लिखा है अशब्द

'गो कोरोना गो' के बाद रामदास आठवले का नया स्लोगन नो कोरोना, कोरोना नो
X
मुंबई। केंद्रीय मंत्री रामदास अठावले कोरोना वायरस को लेकर उन्होंने कुछ समय पहले 'गो कोरोना गो' का नारा दिया था। अब एक बार फिर से उन्होंने नया नारा दिया है। उन्होंने यह नारा ब्रिटेन में सामने आए कोरोना वायरस के नए स्ट्रेन को लेकर दिया है। यह स्लोगन 'नो कोरोना, कोरोना नो' है। रामदास अठावले ने नया स्लोगन देते हुए कहा, ''पहले, मैंने 'गो कोरोना गो' का नारा दिया था और अब कोरोना जा रहा है।
अब नए कोरोना वायरस स्ट्रेन के लिए मैं 'नो कोरोना, कोरोना नो' का स्लोगन देता हूं। ज्ञात हो कि अठावले का पिछला स्लोगन सोशल मीडिया पर काफी वायरल भी हुआ था। रामदास अठावले कुछ समय पहले कोरोना वायरस से संक्रमित हो गए थे। उन्हें इलाज के लिए बॉम्बे अस्पताल में भर्ती कराया गया था। अठावले के संक्रमित पाए जाने के बाद एक्ट्रेस पायल घोष सहित कई लोगों को कोविड-19 जांच करानी पड़ी थी, क्योंकि आठवले ने पायल को पार्टी की सदस्यता दिलाई थी।
भारत में कोरोना वायरस के नए मामलों में कमी आ रही है। बीते 24 घंटों में कोविड-19 संक्रमण के 18,732 नए मामलों के साथ भारत में कोरोना के कुल मामले 1,01,87,850 हो गए हैं। वहीं, 279 नई मौतों के साथ मरने वालों का आंकड़ा 1,47,622 हो गया है। कुल सक्रिय मामले 2,78,690 पर हैं। पिछले 24 घंटों में 21,430 नई रिकवरी के साथ 97,61,538 लोगों को अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है।