Home > News Window > रामायण के राम भाजपा में शामिल,क्या 5 राज्यों में होने वाले चुनाव में पार लगायेंगे नैया?

रामायण के राम भाजपा में शामिल,क्या 5 राज्यों में होने वाले चुनाव में पार लगायेंगे नैया?

रामायण के राम भाजपा में शामिल,क्या 5 राज्यों में होने वाले चुनाव में पार लगायेंगे नैया?
X

दिल्ली। बंगाल, असम सहित पांच राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनाव काफी दिलचस्प होता जा रहा है. भाजपा,कांग्रेस, टीएमसी सहित सभी पार्टियों ने चुनाव जीतने के लिए अपनी पूरी ताकत झोंक दी है. 'भगवान राम' खुद भाजपा में शामिल हो गये. गोविल ने बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव अरुण सिंह की मौजूदगी में पार्टी की सदस्यता ग्रहण की. रामानंद सागर के टीवी सीरियल 'रामायण' में भगवान राम की भूमिका निभाकर घर-घर प्रख्यात हुए अभिनेता अरुण गोविल गुरुवार को बीजेपी में शामिल हो गये.

विधानसभा चुनावों से पहले अभिनेता अरुण गोविल का बीजेपी में शामिल होना बड़ा अहम माना जा रहा है. ऐसी खबर आ रही है कि अरुण गोविल विधानसभा चुनाव भी लड़ सकते हैं.63 साल के अरुण गोविल का जन्म 12 जनवरी 1958 को मेरठ में हुआ था. अपने लंबे एक्टिंग करियर में गोविल ने रामायण के अलावा कई टीवी सीरियल और फिल्मों में काम किया है. विक्रम और बेताल, लव कुश, बुद्ध आदि नाटकों में भी उनको देखा गया. इसके साथ उन्होंने पहेली, सावन को आने दो आदि फिल्मों में भी उन्होंने काम किया.

Updated : 18 March 2021 12:54 PM GMT
Tags:    
Next Story
Share it
Top