Home > News Window > 20 फरवरी को यवतमाल में'किसान महापंचायत'में शामिल होंगे राकेश टिकैत

20 फरवरी को यवतमाल में'किसान महापंचायत'में शामिल होंगे राकेश टिकैत

20 फरवरी को यवतमाल मेंकिसान महापंचायतमें शामिल होंगे राकेश टिकैत
X

नागपुर। तीन नए कृषि कानूनों के खिलाफ 40 किसान संगठनों के विरोध प्रदर्शन का नेतृत्व कर रहे संयुक्त किसान मोर्चा ने बताया है कि किसान नेता राकेश टिकैत 20 फरवरी को यवतमाल जिले में होने वाली'किसान महापंचायत' में हिस्‍सा लेने जा रहे हैं.

एसकेएम के महाराष्ट्र के समन्वयक संदीप गिड्डे ने बताया टिकैत, युदवीर सिंह और एसकेएम के कई अन्य नेता 20 फरवरी को यवतमाल शहर के आजाद मैदान में आयोजित होने वाली 'किसान महापंचायत' को संबोधित करेंगे.

टिकैत महाराष्ट्र में किसान महापंचायत की शुरुआत यवतमाल से करना चाहते हैं, जहां कई किसानों ने आत्महत्या की है. 'किसान महापंचायत' में विदर्भ और महाराष्ट्र के अन्य हिस्सों से भी किसानों के आने की संभावना है. महापंचायत के आयोजन के लिए प्रशासन से अनुमति मांगी गई है. यवतमाल के एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि आयोजकों ने कार्यक्रम के लिए इजाजत मांगी है।

Updated : 2021-02-13T10:30:24+05:30
Tags:    
Next Story
Share it
Top