Home > News Window > राज्यसभा चुनाव: क्या वाकई यूपी में BJP-BSP का 'छुपन-छुपाई गठबंधन' है?

राज्यसभा चुनाव: क्या वाकई यूपी में BJP-BSP का 'छुपन-छुपाई गठबंधन' है?

राज्यसभा चुनाव: क्या वाकई यूपी में BJP-BSP का छुपन-छुपाई गठबंधन है?
X

लखनऊ। यूपी में राज्यसभा चुनाव के लिए बीजेपी के दांव ने सबको चौंकाया है। पार्टी ने अपने 8 उम्मीदवारों की लिस्ट जारी की है जबकि बीजेपी यूपी में 9 प्रत्याशी जीतने की स्थिति में है। इस बीच कांग्रेस ने आरोप लगाया है कि BJP ने BSP के उम्मीदवार को समर्थन देने के लिए अपनी एक सीट खाली छोड़ी है। बीएसपी के पक्ष में समीकरण न होते हुए भी पार्टी की तरफ से रामजी गौतम ने नामांकन दाखिल किया है। ऐसे में 10वीं सीट के लिए बीजेपी और बीएसपी के बीच गठजोड़ को लेकर राजनीतिक गलियारों में कयासबाजी तेज हो गई है।

उत्तर प्रदेश में राज्यसभा की दस सीटें 25 नवंबर को खाली हो रही हैं। बीजेपी की केंद्रीय चुनाव समिति ने यूपी में 8 उम्मीदवारों की लिस्ट जारी की। इसमें केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी, अरुण सिंह, पूर्व डीजीपी बृजलाल, नीरज शेखर, हरिद्वार दुबे, गीता शाक्य, बीएल शर्मा और सीमा द्विवेदी को उम्मीदवार बनाया गया। अटकलें थी कि बीजेपी अपने 9 कैंडिडेट उतारेगी और 10वीं सीट के लिए नरेश अग्रवाल, दयाशंकर सिंह और संजय सिंह समेत कई नामों की चर्चा थी लेकिन लिस्ट में किसी का नाम नहीं था। इस बीच यूपी कांग्रेस ने आरोप लगाया है कि बीएसपी और बीजेपी के बीच छुपन-छुपाई गठबंधन हुआ है। बीजेपी उम्मीदवार की लिस्ट जारी होने के बाद यूपी कांग्रेस ने ट्वीट किया, 'बीजेपी की हालत पतली है।

Updated : 28 Oct 2020 10:00 AM IST
Tags:    
Next Story
Share it
Top