Home > News Window > राज ठाकरे की फ्लिपकार्ट और अमेजन को धमकी

राज ठाकरे की फ्लिपकार्ट और अमेजन को धमकी

राज ठाकरे की फ्लिपकार्ट और अमेजन को धमकी
X

फाइल photo

मुंबई। महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना के अध्यक्ष राज ठाकरे ने फ्लिपकार्ट और अमेजन को धमकी दी है कि अगर 7 दिनों के भीतर उन्होंने अपने एप्प को मराठी मे नहीं किया तो उनकी दिवाली खराब हो जाएगी। राज ठाकरे ने कहा है की जिस तरह से दक्षिण भारत में उनकी एप्प उनकी भाषा में है। ठीक उसी तरह महाराष्ट्र मे भी मराठी में ही एप्प होना चाहिए। आज ठाकरे एक बार फिर अब अपने मुद्दों पर तीखे भूमिका लेते हुए दिखाई दे रहे हैं।

कोरोना की बढ़ रही बीमारी से सभी राजनीतिक दल शांत बैठी हुई थी, लेकिन अब धीरे-धीरे सभी राजनीतिक पार्टियों ने खासकर विरोधी पार्टियों ने सड़क पर उतरकर आंदोलन करना शुरू कर दिया है। ऐसे मे अगर राज ठाकरे की इस चेतावनी को अगर अमेजन और फ्लिपकार्ट ने अगर गंभीरता से नहीं लिया, तो राज ठाकरे अपनी स्टाइल मे कैसे जवाब देंगे ये सभी को पता है। वैसे तो इस पूरे मामले मे अमेजन और फ्लिपकार्ट का कोई बयान आया नहीं है।





Updated : 2020-10-16T08:00:56+05:30
Tags:    
Next Story
Share it
Top