कोरोना को लेकर राज ठाकरे ने परप्रांतियों पर साधा निशाना
X
मुंबई : महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना अध्यक्ष राज ठाकरे ने पत्रकार परिषद् में कहा कि कल मैंने मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे को फोन किया था लेकिन उद्धव का फ़ोन आया कि उन्होंने कहा की मेरे आस पास पॉजिटिव मरीज है और इसलिए में कोरन्टाइन हूँ. हम दोनों के बिच क्या बात हुए ये बताने आया हूँ. पहले जो कोरोना आया उससे भयानक इस बार हे लेकिन ये महाराष्ट्र में क्यों आया इस मामले पर सीएम उद्धव थे बात किया . दूसरे राज्यों में कोरोना नहीं है और हमारे यहाँ क्यों है. दरअसल बात है की दूसरे राज्यों से लोग यहाँ आ रहे है वहां भी होंगे लेकिन उनकी गिनती नहीं की जा रही है.
बाहर से आने वालो की गिनती क्यों नहीं की जा रही है आज कोरोना है कल कुछ और होगा ये देखना होगा.इसलिए सीएम से बात करते वक्त मैंने मेरे पास कुछ सुझाव आये जो मैंने उनसे बात की वो इस तरह से थे
पहला विषय था छोटे व्यापारियों की उत्पादन करने कहा है लेकिन बेचने का अधिकार उन्हें नहीं दिया कम से कम हफ्ते में ३ दिन बेचने का अधिकार देना चाहिए
बैंको की जबरदस्ती हो रही है, लोगो के पास पैसे नहीं है जबरदस्ती वसूली हो रही है, बैंको से बात की जाए
बिजली बिल माफ़ क्यों नहीं किया जा रहा है,
जीएसटी ५० प्रतिशत माफ़ किया जाना चाहिए
कॉन्ट्रेक्ट पर काम करने वाले कामगारों को काम पर से निकाला गया उन्हें परमानेंट कर देना चाहिए
सलून, जिम को सप्ताह में एक दो दिन अनुमति देनी चाहिए
खिलाड़ियों को जिम ,प्रेक्टिस के लिए मौका देना चाहिए
किसानो को मदद की जानी चाहिए
स्कूल बंद है लेकिंन स्कूल जो फीस ले रहे हे वो पहले जितनी ही है ,१०वी और १२वी के छात्र तनाव में है उन्हें प्रमोट कर देना चाहिए.
स्कूल के कर्मचारियों की सैलरी का भी विचार करना चाहिए
और क्या कहा राज ठाकरे ने सुनिए '