Home > News Window > नवी मुंबई एयरपोर्ट नामकरण विवाद मे राज ठाकरे कूदे

नवी मुंबई एयरपोर्ट नामकरण विवाद मे राज ठाकरे कूदे

नवी मुंबई एयरपोर्ट नामकरण विवाद मे राज ठाकरे कूदे
X

मुंबई : नवी मुंबई एयरपोर्ट को दिबा पाटील का नाम देने को लेकर स्थानिक लोगों ने आंदोलन छेड़ा हुआ है ती दूसरी और शिवसेना ने एयरपोर्ट को बालसाहेब ठाकरे का नाम देने का निर्णय ले लिया है। मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के साथ कृति समिति की बैठक मे भी कुछ नतीजा नहीं निकला है। जिसके बाद नवी मुंबई बीजेपी विधायक प्रशांत ठाकुर और महेश बालदी ने आज राज ठाकरे से इस मुद्दे पर बात की जिसके बाद राज ठाकरे ने अब मीडिया से बात कर इस मुद्दे को नया मोड़ दिया है।

राज ठाकरे ने कहा है कि अंतरराष्ट्रीय विमानतल का ही एक भाग नवी मुंबई विमानतल है इसलिए इस एयरपोर्ट को छत्रपती शिवाजी महाराज एयरपोर्ट ऐसा नाम होना चाहिए।

अब राज ठाकरे के इस बयान के बाद शिवसेना की और से क्या प्रतिक्रिया आती है ये देखना होगा क्योंकि नवी मुंबई के इस एयरपोर्ट को लेकर इस सप्ताह नवी मुंबई के स्थानिक लोगो ने सिडको का घेराव करने की भी धमकी दी है. अब इस मामले में राज की एंट्री से नया मोड़ जरूर आ गया है.

Updated : 21 Jun 2021 8:37 AM GMT
Tags:    
Next Story
Share it
Top