- उद्धव ठाकरे ने इस्तीफा दिया, भाजपा ने अभी तक सरकार बनाने की रणनीति की घोषणा नहीं की है!! लेकिन महाराष्ट्र भाजपा ने ट्वीट किया मी पुन्हा येईन ....
- पहला वीडियो, उद्धव ठाकरे राज भवन पहुंचे आदित्य ठाकरे और तेजस ठाकरे उनके साथ मौजूद....उद्धव ठाकरे खुद गाड़ी चलाते हुए मातोश्री से राज भवन पहुचे।
- मुंबई के नए पुलिस आयुक्त विवेक फणसळकर करेंगे पद ग्रहण, सरकार गिर गई है सामने है खड़ी कई चुनौतियां!!
- गिर गई महाराष्ट्र सरकार, उद्धव ठाकरे ने मुख्यमंत्री और विधान परिषद सदस्य के पद से इस्तीफा दिया
- ब्रेकिंग: सुप्रीम कोर्ट ने कल महाराष्ट्र विधानसभा में फ्लोर टेस्ट कराने की अनुमति दी
- औरंगाबाद से संभाजीनगर करने पर उठने लगा महाराष्ट्र विद्रोह, समाजवादी पार्टी विधायक और AIMIM ने खोला मोर्चा!!
- AIMIM के 4 विधायकों ने छोड़ी पार्टी राजद में हुए शामिल, बिहार में राजद बनी सबसे बड़ी पार्टी
- उद्धव का हिंदुत्व कार्ड! औरंगाबाद का नाम बदलकर संभाजीनगर कर दिया गया, उस्मानाबाद का भी नाम बदल दिया गया
- गुवाहाटी के होटल से निकले एकनाथ शिंदे गोवा फिर मुंबई आने की संभावना एकनाथ शिंदे का लाइव वीडियो मैक्स महाराष्ट्र पर
- मेयर किशोरी पेडणेकर को जान से मारने की भरा लेटर आया सामने आदित्य ठाकरे लेकर भी लिखा धमकी देने वाले लिखा है अशब्द

Vashi Court:15 हजार के मुचलके पर राज को मिली जमानत,भड़काऊ भाषण देने का था आरोप
X
मुंबई। साल 2014 में वाशी टोल प्लाजा पर हुई तोड़फोड़ के मामले में शनिवार को अदालत में पेश हुए MNS प्रमुख राज ठाकरे को इस केस में जमानत दे दी गई है। राज ठाकरे को 15 हजार का मुचलका भरना होगा और अब इस केस की अगली सुनवाई 5 मई को होगी। हालांकि, उस दिन वे अपने वकील के माध्यम से भी अदालत में अपना पक्ष रख सकते हैं। राज तकरीबन साढ़े 12.30 बजे अदालत में पहुंचे और मजिस्ट्रेट के सामने पेश हुए।
उनके आगमन से पहले मुंबई से ठाणे के रास्ते में कार्यकर्ताओं ने जगह-जगह फूलों का गेट बनाकर उनका स्वागत किया था। यहां तक कि कोर्ट परिसर के बाहर भी फूलों से सजावट की गई थी। तकरीबन 20 मिनट अदालत में रहने के बाद उन्हें जमानत मिल गई। राज ठाकरे पर आरोप है कि 26 जनवरी 2014 के दिन राज ठाकरे ने वाशी टोल नाका को बंद करने के लिए भड़काऊ भाषण दिया था। यह भाषण उन्होंने अपने कार्यकर्ताओं की एक सभा के दौरान दिया था।
जिसके बाद गजानन काले समेत कई कार्यकर्ताओं ने वाशी टोल नाका पर तोड़फोड़ की थी। उस मामले में 30 जनवरी 2014 को वाशी पुलिस स्टेशन में एफआईआर भी दर्ज की गई थी। इसी मामले में साल 2018 और 2020 में राज ठाकरे को नोटिस भेजा गया था। पिछले सप्ताह इसी मामले में सुनवाई करते हुए अदालत ने वारंट जारी कर राज को सुबह 11 बजे अदालत में हाजिर रहने को कहा था। हालांकि, वे ट्रैफिक का हवाला देकर दोपहर 12.30 बजे अदालत में हाजिर हुए।