PM, वो गुलाबी चश्में उतारो जिससे सेंट्रल विस्टा के सिवा कुछ दिखता ही नहीं, नदियों में शव बह रहे हैं, राहुल गांधी ने पीएम पर साधा निशाना
X
मुंबई : कोरोना महामारी ने इस वक्त देश में कोहराम मचा रखा है। इसको लेकर राजनीति भी जमकर हो रही है। कांग्रेस पार्टी लगातार केंद्र सरकार पर हमलावर है। वह कोरोना संक्रमण की मौजूदा स्थिति को मोदी सरकार द्वारा सही नीति के तहत नियंत्रित न करने का परिणाम बता रही है।
कांग्रेस मोदी सरकार को कोरोना के विकट हालातों के लिए जिम्मेदार ठहरा रही है। कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष और सांसद राहुल गांधी ने आज (सोमवार) को केंद्र सरकार को आड़े हाथों लेते हुए ट्वीट कर लिखा, " नदियों में बहते अनगिनत शव, अस्पतालों में लाइनें मीलों तक, जीवन सुरक्षा का छीना हक़! PM, वो गुलाबी चश्में उतारो जिससे सेंट्रल विस्टा के सिवा कुछ दिखता ही नहीं।
नदियों में बहते अनगिनत शव
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) May 11, 2021
अस्पतालों में लाइनें मीलों तक
जीवन सुरक्षा का छीना हक़!
PM, वो गुलाबी चश्में उतारो जिससे सेंट्रल विस्टा के सिवा कुछ दिखता ही नहीं।
गौरतलब है कि कोरोना संकट के बीच यूपी, बिहार और हरियाणा से नदियों में मरीजों की लाशें मिलने की घटना सामने आई है, जिसके बाद से देश में सियासत गरमा गई है। नदियों में बहते शवों को लेकर कहा जा रहा है कि श्मशान घाटों में मरीजों के दाह संस्कार के लिए जगह नहीं मिल रही है। इसलिए परिजनों ने शवों को पानी में बहा दिया है। इस मुद्दे पर राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर हमला बोला है। इससे पहले कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने केंद्र सरकार की कोरोना टीकाकरण नीति पर भी सवाल उठाए थे।
राहुल गांधी ने ट्वीट कर वैक्सीनेशन नीति पर सवाल खड़े करते हुए लिखा था, देश की आधी से अधिक आबादी के पास इंटरनेट की सुविधा नहीं है, ऐसे में ऑफ लाइन बुकिंग की भी सुविधा मिले। राहुल गांधी ने ट्वीट कर कहा, 'एप-निर्भर मोदी सरकार के नाम संदेश। दुर्भाग्य से कोरोना उन्हें भी हो रहा है जिनके पास इंटरनेट सुविधा नहीं है- यानि देश की आधी से ज़्यादा आबादी! नहीं बचाएंगे 'अयोग्य सेतु व NoWin' जैसे App बल्कि वैक्सीन के दो जैब।'