Home > News Window > राहुल गांधी ने जारी किया श्वेत पत्र, कहा पीएम मोदी मार्केटिंग मे व्यस्त

राहुल गांधी ने जारी किया श्वेत पत्र, कहा पीएम मोदी मार्केटिंग मे व्यस्त

राहुल गांधी ने जारी किया श्वेत पत्र, कहा पीएम मोदी मार्केटिंग मे व्यस्त
X

मुंबई : काँग्रेस सांसद राहुल गांधी एक बार फिर केंद्र सरकार पर जमकर बरसे है इस बार राहुल गांधी ने पत्रकार परिषद को संबोधित करते हुए कोरोना को लेकर एक श्वेत पत्र जारी किया है।

राहुल गांधी ने कहा है कि कोरोना की दूसरी लहर को लेकर सरकार ने लापरवाही बरती है सरकार को पहले ही चेताया गया था लेकिन सरकार गंभीर नजर नहीं आई। अब तीसरी लहर आने वाली है इसलिए पहले से ही तयारी करना जरूरी है, लोगों को आर्थिक मदद की जाए ताकि तीसरी लहर आए तो आम जनता को कम परेशानी हो और जिस परिवार मे मौत हुई हो उन्हे मुआवजा दिया जाए

राहुल गांधी ने कहा की वैक्सीन एक दिन नहीं बल्कि रोजाना होनी चाहिए। वैक्सीन को लेकर राज्यों को ना बांटा जाए

हमारा श्वेत पत्र सरकार की गलतियों को उजागर करने के लिए है अगर सरकार इसका इस्तेमाल करे तो सरकार को फायदा ही होगा।

प्राइवेट अस्पतालों मे वैक्सीन के लिए पैसे देने पड़ रहे है जबकि बाकी सभी देशों मे मुफ़्त मे वैक्सीन दी जा रही है।

पीएम मोदी ने पहले भी मार्केटिंग किया था लोगों से थाली और ताली बजवा कर और आज भी मार्केटिंग कर रहे है।

Updated : 22 Jun 2021 1:26 PM IST
Tags:    
Next Story
Share it
Top