पंजाब में 'एक विधायक एक पेंशन' बिल को मिली मंजूरी
पंजाब में 'एक विधायक एक पेंशन' बिल को मिली मंजूरी, सीएम भगवंत मान ने ट्वीट कर दी जानकारी दी। उन्होंने लिखा है कि मुझे पंजाबियों को यह बताते हुए बहुत खुशी हो रही है कि राज्यपाल साहब जी ने 'एक विधायक-एक पेंशन' की गजट अधिसूचना को मंजूरी दे दी है... ट्वीट करके मुख्यमंत्री भगवंत मान ने यह जानकारी दी।
X
चंडीगढ़: पंजाब के राज्यपाल बनवारीलाल पुरोहित ने 'एक विधायक, एक पेंशन' कानून को मंजूरी दे दी है। पंजाब में माननीय सरकार द्वारा पारित विधेयक पर राज्यपाल की सहमति के बाद अधिसूचना जारी की गई है। अब से विधायकों को केवल एक कार्यकाल के लिए पेंशन मिलेगी। मुख्यमंत्री भगवंत मा ने ट्वीट किया, 'मुझे पंजाबियों को यह बताते हुए बेहद खुशी हो रही है कि माननीय राज्यपाल ने 'एक विधायक-एक पेंशन' विधेयक को मंजूरी दे दी है। इस संबंध में अधिसूचना जारी कर दी गई है। इससे जनता को टैक्स की काफी बचत होगी।
ਮੈਨੂੰ ਪੰਜਾਬੀਆਂ ਨੂੰ ਇਹ ਦੱਸਦਿਆਂ ਬਹੁਤ ਖੁਸ਼ੀ ਹੋ ਰਹੀ ਹੈ ਕਿ ਮਾਣਯੋਗ ਰਾਜਪਾਲ ਸਾਹਬ ਜੀ ਨੇ 'ਇੱਕ ਵਿਧਾਇਕ- ਇੱਕ ਪੈਨਸ਼ਨ " ਵਾਲੇ ਗਜ਼ਟ ਨੋਟੀਫਿਕੇਸ਼ਨ ਨੂੰ ਮਨਜ਼ੂਰੀ ਦੇ ਦਿੱਤੀ ਹੈ…ਇਸ ਨਾਲ ਲੋਕਾਂ ਦੇ ਟੈਕਸ ਦਾ ਬਹੁਤ ਪੈਸਾ ਬਚੇਗਾ… pic.twitter.com/fNIQugyKIz
— Bhagwant Mann (@BhagwantMann) August 13, 2022
उल्लेखनीय है कि किसी भी विधायक को विधायक का कार्यकाल पूरा होने पर 75 हजार रुपये पेंशन के रूप में मिलते हैं। इसके बाद 75 हजार के अलावा पेंशन राशि का 66 प्रतिशत अगले कार्यकाल के लिए मिलता है। इस विधेयक से पहले यह नियम था कि अगर कोई विधायक पांच चुनाव जीतता है तो वह पांच बार पेंशन सेवा का लाभ उठा सकता है। वर्तमान में लगभग 250 पूर्व विधायक पेंशन सेवा का लाभ उठा रहे हैं। वहीं, एक विधायक, एक पेंशन अधिनियम लागू होने के बाद अब से एक विधायक को एक ही पेंशन मिलेगी। इस कदम के माध्यम से राज्य सरकार को सालाना लगभग रु. 19.53 करोड़ की बचत होने की उम्मीद है।
ट्विटर पर ट्रोल हुआ शुरू
कमाल की बात ये है की आज 12.25 मिनट पर @BhagwantMannने ट्वीट किया की आज से पंजाब में एक विधायक एक पेंशन वाला बिल शुरू पास हो गया, लेकिन अभी तक करीब 5.30 pm तक @ArvindKejriwal ने कोई ट्वीट नहीं किया। क्या केजरीवाल डर हुए है या अंदर कुछ और मामला गड़बड़ है? क्या दिल्ली में बैठे हुए #CM @ArvindKejriwal भी पंजाब के #सीएम @BhagwantMann की तरह दिल्ली विधानसभा में 'एक विधायक - एक पेंशन' वाले फैसले को मंजूरी देंगे और 20 अगस्त तक इस फैसले को लागू करेंगे ताकि इससे जनता के टैक्स का बहुत पैसा बचेगा।
कमाल की बात ये है की आज 12.25 मिनट पर @BhagwantMann ने ट्वीट किया की आज से पंजाब में एक विधायक एक पेंशन वाला बिल शुरू पास हो गया, लेकिन अभी तक करीब 5.30 pm तक @ArvindKejriwal ने कोई ट्वीट नही किया।
— Jain 🇮🇳 (@delhiboy_1) August 13, 2022
क्या केजरीवाल डर हुए है या अंदर कुछ और मामला गड़बड़ है?https://t.co/w3PG2LtauU pic.twitter.com/eCLNaQpeLH