Home > News Window > धोखाधड़ी के मामले में पुणे पुलिस ने किरण गोसावी को किया गिरफ्तार

धोखाधड़ी के मामले में पुणे पुलिस ने किरण गोसावी को किया गिरफ्तार

धोखाधड़ी के मामले में पुणे पुलिस ने किरण गोसावी को किया गिरफ्तार
X

मुंबई : क्रूज पार्टी के दौरान शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान का हाथ पकड़ कर ले जाने वाले और सेल्फी खिंचवाने वाले किरण गोसावी को महाराष्ट्र के पुणे की पुलिस ने अपने गिरफ्त में ले लिया है, किरण गोसावी को साल 2018 के एक धोखाधड़ी के मामले में अरेस्ट किया गया है, बता दे कि कुछ दिन पहले गोसावी की लखनऊ में सरेंडर करने की बात सामने आई थी,

गोसावी का ऑडियो कॉल भी लीक हुआ था जिसमे वह लखनऊ में सरेंडर करने की बात कह रहा था...लखनऊ पुलिस ने उसे यहा सरेंडर करने से इनकार कर दिया, किरण गोसावी ने अपने एक बयान में बताया था कि वह पुणे में सुरक्षित नही है, इसलिए यहा सरेंडर करना चाहता है, मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक जब से आर्यन खान का मामला सामने आया तब से लेकर अब कुछ लोग कॉल कर परेशान करने और जान से मारने की धमकी दे रहे है | ऐसा गोसावी ने मीडिया से बात करते हुए अपने एक बयान में कहा था |

बता दे कि किरण गोसावी का गार्ड प्रभाकर सैल द्वारा आर्यन खान के मामले को दबाने की बात सामने आई थी जिसमे उसने 25 करोड़ की डील की भी बात कही थी और किरण गोसावी के अलावा एनसीबी के अधिकारी समीर वानखेड़े पर रिश्वतखोरी का आरोप लगाया है । प्रभाकर और किरण गोसावी एनसीबी के गवाह है .

एनडीटीवी के मुताबिक एक वीडियो में गिरफ्तार होने के बाद किरण गोसावी ने प्रभाकर और उनके भाई की सीडीआर यानि कॉल डिटेल्स और चैट्स की जांच कराने की बात कही है ।

बता दे कि एनसीबी ने मुंबई से गोवा जा रही एक क्रूज जहाज में रेड मारा था, और आर्यन के अलावा अन्य 8 लोगो को अपने हिरासत में लिया था उसके बाद उन्हें गिरफ्तार कर एनडीपीएस की विशेष अदालत में पेश किया था, इस मामलें आर्यन खान के साथ अभिनेत्री अनन्या पांडेय का ड्रग्स चैट मिलने के बाद एनसीबी ने समन भेज कर पूछताछ की थी. अब तक एनसीबी अनन्या से दो बार पूछ कर चुकी है.

Updated : 28 Oct 2021 5:04 AM GMT
Tags:    
Next Story
Share it
Top