Home > ट्रेंडिंग > Pune News: खुद को इलाके का 'भाई' बताने वालों को पुलिस ने सिखाया सबक

Pune News: खुद को इलाके का 'भाई' बताने वालों को पुलिस ने सिखाया सबक

Pune News: खुद को इलाके का भाई बताने वालों को पुलिस ने सिखाया सबक
X

पुणे। घातक हथियार लहराकर और पथराव कर वाकड़ इलाके में तोड़फोड़ करने वाले 8 लोगों को पुलिस ने मंगलवार को गिरफ्तार किया है। इनमें से दो नाबालिग हैं। खुद को इलाके का 'भाई' बताने वालों को सबक सिखाने के लिए पुलिस ने पहले इनका सिर मुंडवाया और फिर पूरे इलाके में घुमाया। इस दौरान आरोपी हाथ जोड़ कर माफी मांगते हुए नजर आये। वाकड़ पुलिस ने बताया कि इन आरोपियों ने रहाटनी इलाके में 30 अक्टूबर की रात तोड़फोड़ की थी। आरोपियों का सोमवार को पकड़ा गया और फिर इनका जुलूस निकाल कर स्थानीय लोगों से माफी मंगवाई गई। जिस दौरान ये मार्च कर रहे थे पुलिसवालों के हाथों में लाठी भी थी और बीच-बीच में इनकी पिटाई भी की जा रही थी।

गिरफ्तार आरोपियों में शुभम निवृत्ति कावठेकर (23), दीपक नाथा मिसाल (23), मंगेश मोतीराम सपकाल (23), कैलाश हरिभाऊ वंजाली (19), आकाश महादेव कांबले (22), सनी गौतम गवारे (19) और दो नाबालिग शामिल हैं। देर शाम सभी को अदालत में पेश किया गया और सभी को 3 दिन की पुलिस कस्टडी में भेज दिया गया है। इस मामले के मुख्य आरोपी शुभम ने अपने साथियों के साथ मिलकर शुक्रवार रात 12 बजे आकाश नाम के शख्स पर जानलेवा हमला किया था। यही नहीं आकाश के घर के पास खड़ी कई गाड़ियों में तोड़फोड़ की थी और इलाके में हथियार लहराकर लोगों को धमकाया था।

Updated : 3 Nov 2020 7:39 PM IST
Tags:    
Next Story
Share it
Top