- एनडीआरएफ मानदंडों को दोहरी सहायता प्रदान करने का राज्य मंत्रिमंडल का निर्णय एक धोखा है, धूल उड़ाने वाला है - अजित पवार
- कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव को पड़ा दिल का दौरा, एम्स में भर्ती स्वास्थ्य बेहतर
- मध्य रेल के विस्टाडोम कोचों को बहुत अच्छा प्रतिसाद
- अंशुमन झा और सिएरा विंटर्स 29 अक्टूबर 2022 को अमेरिका में शादी के बंधन में बंधेंगे और उसके बाद मार्च 2023 भारतीय शादी समारोह होगा
- अलीबाग समुद्र में फंसी जहाज से 10 लोगों को कोस्टगार्ड ने रेस्क्यू कर बचाया
- पालना हिला! डोर किसके पास? शिवसेना का सामना के जरिए सरकार पर हमला
- यही वजह है कि केंद्र सरकार ने मैदा और रवा के निर्यात पर रोक लगाई
- प्रदेश का मान बढ़ाने वाले पदक वीरों का सरकार करेगी सम्मान
- बिहार में मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री का कल अपराह्न 2 बजे राजभवन में शपथ ग्रहण समारोह, बिहार में 'लालटेन' रिटर्न्स
- मुंबई और पालघर में दो बड़े हादसे 5 लोग घायल लेकिन कोई हताहत नहीं

Pune News: खुद को इलाके का 'भाई' बताने वालों को पुलिस ने सिखाया सबक
X
पुणे। घातक हथियार लहराकर और पथराव कर वाकड़ इलाके में तोड़फोड़ करने वाले 8 लोगों को पुलिस ने मंगलवार को गिरफ्तार किया है। इनमें से दो नाबालिग हैं। खुद को इलाके का 'भाई' बताने वालों को सबक सिखाने के लिए पुलिस ने पहले इनका सिर मुंडवाया और फिर पूरे इलाके में घुमाया। इस दौरान आरोपी हाथ जोड़ कर माफी मांगते हुए नजर आये। वाकड़ पुलिस ने बताया कि इन आरोपियों ने रहाटनी इलाके में 30 अक्टूबर की रात तोड़फोड़ की थी। आरोपियों का सोमवार को पकड़ा गया और फिर इनका जुलूस निकाल कर स्थानीय लोगों से माफी मंगवाई गई। जिस दौरान ये मार्च कर रहे थे पुलिसवालों के हाथों में लाठी भी थी और बीच-बीच में इनकी पिटाई भी की जा रही थी।
गिरफ्तार आरोपियों में शुभम निवृत्ति कावठेकर (23), दीपक नाथा मिसाल (23), मंगेश मोतीराम सपकाल (23), कैलाश हरिभाऊ वंजाली (19), आकाश महादेव कांबले (22), सनी गौतम गवारे (19) और दो नाबालिग शामिल हैं। देर शाम सभी को अदालत में पेश किया गया और सभी को 3 दिन की पुलिस कस्टडी में भेज दिया गया है। इस मामले के मुख्य आरोपी शुभम ने अपने साथियों के साथ मिलकर शुक्रवार रात 12 बजे आकाश नाम के शख्स पर जानलेवा हमला किया था। यही नहीं आकाश के घर के पास खड़ी कई गाड़ियों में तोड़फोड़ की थी और इलाके में हथियार लहराकर लोगों को धमकाया था।