Home > News Window > आज से तीन दिन के लिए UP दौरे पर राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, राज्यपाल और CM योगी करेंगे अगवानी

आज से तीन दिन के लिए UP दौरे पर राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, राज्यपाल और CM योगी करेंगे अगवानी

आज से तीन दिन के लिए UP दौरे पर राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, राज्यपाल और CM योगी करेंगे अगवानी
X

मुंबई : राष्ट्रपति पद संभालने के बाद पहली बार राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद अपने पैतृक गांव परौंख आ रहे हैं। आज से तीन दिन कानपुर दौरे पर रहेंगे। आज देर शाम करीब साढ़े सात बजे ट्रेन महाराजा एक्सप्रेस से पहुंचेंगे। साथ ही बता दें कि कोविंद सफदरजंग रेलवे स्टेशन पर प्रेसीडेंशियल ट्रेन से कानपुर के लिये रवाना होंगे।

राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद शुक्रवार से यूपी के दौरे पर रहेंगे

राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के कानपुर दौरे को लेकर चार स्तरीय सुरक्षा होगी। स्पेशल कमांडो के अलावा 10 जिलों की पुलिस फोर्स, आरपीएफ और जीआरपी को तैनात किया जाएगा। राष्ट्रपति के दौरे को लेकर सुरक्षा की पुख्ता तैयारियां की गई हैं।

राष्ट्रपति दिल्ली से प्रेसीडेंसियल ट्रेन से कानपुर के लिए रवाना होंगे

आज यानि शुक्रवार देर शाम साढ़े सात बजे राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद प्रेसिडेंट ट्रेन महाराजा एक्सप्रेस से सेंट्रल स्टेशन पहुंचेंगे। यहां राज्यपाल आनंदी बेन पटेल और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ उनकी अगवानी करेंगे। जानकारी के लिए बता दें कि राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद पद संभालने के बाद पहली बार अपने पैतृक गांव परौंख आ रहे हैं। इसके अलावा 27 जून को राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद हेलीकाप्टर से पैतृक गांव परौंख और पुखरायां कस्बा जाएंगे।

Updated : 25 Jun 2021 5:59 AM GMT
Tags:    
Next Story
Share it
Top