Home > ट्रेंडिंग > दिसंबर में राहुल गांधी बन सकते हैं कांग्रेस अध्यक्ष!

दिसंबर में राहुल गांधी बन सकते हैं कांग्रेस अध्यक्ष!

दिसंबर में राहुल गांधी बन सकते हैं कांग्रेस अध्यक्ष!
X

नई दिल्ली। बिहार चुनाव में जहां कांग्रेस के खराब प्रदर्शन के बाद राहुल गांधी पर सवाल उठने लगे हैं. वहीं दूसरी ओर उनकी ताजपोशी की भी तैयारी होने लगी है. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, दिसंबर में अध्यक्ष पद के लिए चुनाव प्रक्रिया शुरू हो सकती है. बताया जा रहा है कि दिसंबर में ही कार्यसमिति की बैठक में राहुल गांधी के नाम पर प्रस्ताव पारित कर दिया जाएगा जबकि इसके बाद जनवरी में राष्ट्रीय अधिवेशन बुलाकर राहुल के नाम पर मुहर लगाने का काम किया जाएगा. रिपोर्ट की मानें तो अधिवेशन में नई कार्यसमिति के 12 सदस्यों का भी चुनाव करने का काम पार्टी करेगी, वहीं अन्य 12 सदस्य चुनने का अधिकार नए अध्यक्ष के हाथ में होगा.

अध्यक्ष चुनाव को लेकर तैयारी जारी है और इसे टालने के बारे में पार्टी के दिग्गज सोच भी नहीं रहे है. वहीं, राहुल समर्थक नेताओं का मानना है कि बिहार व कई राज्यों में उपचुनाव के नतीजों को संगठन के नेतृत्व से जोड़ना उचित नहीं है.ऐसा नहीं की राहुल गांधी के नेतृत्व में पार्टी ने केवल खराब प्रदर्शन ही किया है. उनके नेतृत्व में पार्टी ने कई राज्यों में चुनाव जीते भी हैं. यदि आपको याद हो तो इससे पहले, कांग्रेस के 23 नेताओं के नेतृत्व के खिलाफ मुखर व खुला पत्र लिखा था. इस पत्र के बाद सोनिया गांधी ने कार्यसमिति की बैठक में पद छोड़ने की पेशकश की थी. इस घटनाक्रम के बाद काफी मान मनौव्वल का दौर चला और वह अगले चुनाव तक अंतरिम अध्यक्ष पद संभालने को तैयार हुईं. हालांकि अब कोरोना नियमों में ढील मिल जाने के बाद पार्टी कार्यसमिति की बैठक बुलाकर उसमें फैसला लेना चाहती है।

Updated : 12 Nov 2020 9:24 AM GMT
Tags:    
Next Story
Share it
Top