पॉजिटिव केसेस बढ़ने चाहिए, पीएम मोदी का विडिओ वायरल
X
मुंबई : देश में कोरोना महामारी का कहर बढ़ता ही जा रहा है तीसरी लहर आने की आशंका है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कल कई राज्यों के जिलाधिकारियों से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए बातचीत भी की और इसी दौरान प्रधानमंत्री मोदी की एक छोटी सी गलती के चलते कांग्रेस ने उन पर निशाना साधा है. मोदी ने कहा है कि देश में कोरोना पॉजिटिव मामलों की संख्या बढ़नी चाहिए. ये वीडियो अब वायरल हो रहा है.
जिला कलेक्टर से बात करते हुए मोदी ने कहा, "कोरोना पॉजिटिव मामले तेजी से बढ़ने चाहिए। टेस्ट भी बढ़ाए जाने चाहिए। हमें इन सभी चीजों पर ध्यान देना होगा।' कांग्रेस ने इस वीडियो को शेयर करते हुए मोदी की आलोचना की है. प्रधानमंत्री मोदी पॉजिटिव केसेस की संख्या बढ़ाने की बात कर रहे हैं। कांग्रेस ने मोदी से कहा है कि उनके दिमाग में जो होता है वह उनके भाषण से निकलता है.
प्रधानमंत्री जी 'पॉजिटिव केस' बढाने का प्रयास करने के लिए सिर्फ कह नहीं रहे हैं, बल्कि पश्चिम बंगाल में चुनावी रैलियों में भीड़ गिनकर इन्होंने पहले उदाहरण प्रस्तुत किया है- पॉजिटिव केस बढ़ाने का।
— Congress (@INCIndia) May 18, 2021
वैसे भी जुबां पर वही आता है, जो दिमाग में चल रहा होता है।#COVID19India pic.twitter.com/EdYromc5pt
पीएम मोदी ने वैसे तो कोरोना की रोकथाम के लिए क्या उपाय करने चाहिए इसपर जिलाधिकारियों से बात की है लेकिन बातो बातों मे पीएम मोदी की एक गलती को विपक्ष अब जमकर वायरल कर रहा है।