Home > News Window > Politics: राजस्थान भाजपा में बगावत! वसुंधरा राजे समर्थकों ने बनाई अपनी टीम

Politics: राजस्थान भाजपा में बगावत! वसुंधरा राजे समर्थकों ने बनाई अपनी टीम

Politics: राजस्थान भाजपा में बगावत! वसुंधरा राजे समर्थकों ने बनाई अपनी टीम
X

जयपुर। राजस्थान में भाजपा में कलह बढ़ गई है। पूर्व सीएम वसुंधरा राजे को दरकिनार किए जाने से नाराज़ उनके समर्थकों ने अब राजस्थान में भाजपा से अलग अपना नया सियासी मंच बना लिया है, जिसका नाम दिया गया है वसुंधरा राजे समर्थक राजस्थान मंच. टीम वसुंधरा के नाम से भी सोशल मीडिया में इसी मंच का एक अलग संगठन बनाया गया है. राजस्थान में वसुंधरा समर्थकों ने प्रत्येक ज़िले में अपना जिलाध्यक्ष बनाना आरंभ कर दिया है. युवा संगठन और महिला संगठन भी तैयार किए जा रहे हैं.

वसुंधरा समर्थक मंच की प्रदेश अध्यक्ष विजय भारद्वाज से मीडिया ने सवाल किया, तो उन्होंने कहा कि वसुंधरा राजे सिंधिया के कारण जनता दल छोड़कर भाजपा में शामिल हुआ था। भाजपा की आमंत्रित कार्यकारिणी का सदस्य रहा हूं, इसके साथ ही विधि प्रकोष्ठ का भी अध्यक्ष रहा हूं और अब हम लोग वसुंधरा राजे को मज़बूत करना चाह रहे हैं. और जब वह मज़बूत होंगी तो भाजपा भी खुद ही सशक्त हो जाएगी. वसुंधरा राजे ने राजस्थान को पिछड़े राज्य से निकालकर अगड़ा राज्य बनाया है।

Updated : 2021-01-09T16:20:12+05:30
Tags:    
Next Story
Share it
Top