Home > News Window > लखीमपुर खीरी की घटना को घटनास्थल पर पहुंच पुलिस ने करवाया क्राइम सीन को रीक्रिएट

लखीमपुर खीरी की घटना को घटनास्थल पर पहुंच पुलिस ने करवाया क्राइम सीन को रीक्रिएट

लखीमपुर खीरी की घटना को घटनास्थल पर पहुंच पुलिस ने करवाया क्राइम सीन को रीक्रिएट
X

सौजन्य : सोशल मीडिया 

मुंबई : उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी में हुए किसान घटना को लेकर जाँच कर रही एसआईटी ने आज यानि गुरुवार ( 14 अक्टूबर ) के दिन घटना स्थल पर पहुंच कर सीन को रिक्रिएट करवाया है, बता दे कि लखीमपुर खीरी में प्रदर्शनकारी किसानों को कुचलने के मामले में जाँच कर रही एसआईटी ने केस के मुख्य आरोपी और मंत्री अजय मिश्रा के सुपुत्र आशीष मिश्रा को मौके पर हुए क्राइम घटना स्थल पर पहुंच कर सीन को रेक्रिएट करवाया, एसआईटी ने किसानों की जगह पुतलों का इस्तेमाल किया। लखीमपुर खीरी में प्रदर्शनकारी किसानों को कुचलने का यह घटना 3 अक्टूबर को हुआ था।

पुलिस ने घटना स्थल पर आशीष मिश्रा उसके दोस्त और पूर्व केंद्रीय मंत्री अखिलेश दास के भतीजे अंकित दास अंकित दास के गनर लतीफ उर्फ काले और एक कर्मचारी शेखर भारती को भी मौके पर लेकर आई थी.

3 अक्टूबर को लखीमपुर खीरी के तिकुनिया में गृह राज्य मंत्री और आशीष मिश्रा के पिता अजय मिश्रा के नाम रजिस्टर्ड महिंद्रा थार से कुचले जाने पर किसानों की मौत हो गयी थी। किसानों की हत्या करने का मुकदमा अजय मिश्रा के सुपुत्र आशीष मिश्रा पर हुआ है। इस घटना में कुल आठ लोग मौत हो गयी थी।


Updated : 14 Oct 2021 4:38 PM IST
Tags:    
Next Story
Share it
Top