Toolkit Case में मुलुक को ढूंढ रही पुलिस,BJP बोली SS से है 'नाता'
X
मुंबई। Greta Thunberg Case में एक्टिविस्ट Disha Ravi) की गिरफ्तारी के बाद पुलिस दो लोगों को और ढूंढ रही है। मुंबई की वकील निकिता जैकब और इंजीनियर शांतनु मुलुक। पुलिस ने गैर-जमानती वारंट जारी किए हैं. पुलिस सूत्रों ने दावा किया है कि शांतनु एक हफ्ते तक किसान आंदोलन में शामिल रहा. शांतनु के शिवसेना के साथ कनेक्शन को लेकर भी कई खुलासे हुए हैं.कहा जा रहा है कि दिशा ने पूछताछ के दौरान शांतनु का नाम लिया.
पुलिस के मुताबिक, शांतनु किसान आंदोलन में शामिल होने के लिए दिल्ली आया था. वो टिकरी बॉर्डर पर 20 से 27 जनवरी तक मौजूद रहा। शांतनु ने मुंबई से एयरोनॉटिकल इंजीनियरिंग की पढ़ाई की है. भाजपा विधायक राम कदम ने ट्वीट कर ये दावा किया है कि शांतनु के परिवार का कनेक्शन शिवसेना से है. उनके चाचा सचिन मुलुक, शिवसेना के जिला अध्यक्ष हैं. शांतनु के पिता शिवलाल मुलुक शिवसेना से ही नगर पंचायत अध्यक्ष रह चुके हैं. शांतनु का चचेरा भाई बीड़ में शिवसेना का जिला प्रमुख है।