Home > News Window > मुंबई में मास्क न पहनने वालों से पुलिस ने जुर्माना भी वसूला, मास्क भी बांटा

मुंबई में मास्क न पहनने वालों से पुलिस ने जुर्माना भी वसूला, मास्क भी बांटा

मुंबई में मास्क न पहनने वालों से पुलिस ने जुर्माना भी वसूला, मास्क भी बांटा
X

मुंबई। महाराष्ट्र में कोरोना एक बार फिर तेजी से फैल रहा है. मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने राज्य के नाम संबोधन में लोगों से सावधानी और सतर्कता बरतने की अपील की, लेकिन उनकी अपील का आम लोगों पर कोई असर नहीं दिखाई दे रहा है. मुंबई के क्राफोर्ड मार्केट में सोमवार को जबरदस्त भीड़ रही तो सोशल डिस्टैंसिंग की जमकर धज्जियां उड़ीं. पुलिस की मार्केट में तैनात रहीं और पुलिसकर्मियों ने जांच पड़ताल करते हुए बिना मास्क वाले लोगों पर जुर्माना भी ठोंका. पुलिस ने 200 रुपये का जुर्माना लगाते हुए मास्क ना पहनने वाले लोगों को मास्क भी बांटा.

इस दौरान प्रशासन की ओर से माइक के जरिए लोगों से मास्क पहनने की अपील की जाती रही.सोमवार को 500 से ज्यादा लोगों पर पुलिस ने मास्क ना पहनने पर जुर्माना लगाया. बीएमसी ने कोरोना वायरस संक्रमण के बढ़ते मामलों को देखते हुए लोगों से मास्क पहनने की अपील की है. बीएमसी ने सोमवार को जुर्माने के तौर पर एक लाख से ज्यादा की जुर्माना वसूला और 500 से ज्यादा लोगों पर कार्रवाई की. बीएमसी की ओर से दी जानकारी के मुताबिक 21 फरवरी को 14,100 लोगों पर जुर्माना लगाते हुए प्रशासन ने 28.20 लाख रुपया वसूला. रविवार तक कुल 16 लाख से ज्यादा पर जुर्माना लगाया गया है और फाइन के तौर पर 32 करोड़ 41 लाख 14 हजार से ज्यादा का जुर्माना वसूला गया है।

Updated : 22 Feb 2021 10:00 PM IST
Tags:    
Next Story
Share it
Top