Home > News Window > PNB घोटाला मामले Mehul Choksi डोमिनिका से गिरफ्तार, एंटीगुआ के PM बोले सीधे भारत को सौंपेंगे

PNB घोटाला मामले Mehul Choksi डोमिनिका से गिरफ्तार, एंटीगुआ के PM बोले सीधे भारत को सौंपेंगे

PNB घोटाला मामले Mehul Choksi डोमिनिका से गिरफ्तार, एंटीगुआ के PM बोले सीधे भारत को सौंपेंगे
X

मुंबई : पंजाब नेशनल बैंक (PNB) घोटाले का आरोपी भगोड़ा हीरा कारोबारी मेहुल चोकसी (Mehul Choksi) लापता होने के बाद डोमिनिका में पकड़ा गया है। मेहुल चोकसी और उसके भतीजे नीरव मोदी ने पंजाब नेशनल बैंक से 13,500 करोड़ रुपये का गबन किया था.

चोकसी की गिरफ्तारी की खबरों के बाद प्रधानमंत्री ब्राउने ने स्थानीय मीडिया से कहा कि उन्होंने डोमिनिका के प्राधिकारियों को चोकसी को भारत प्रत्यर्पित करने के स्पष्ट निर्देश दिए हैं।

चौकसी डोमिनिका से क्यूबा भागने की फिराक में था उसी दौरान उसे दबोच लिया गया। उसके खिलाफ इंटरपोल ने 'येलो नोटिस' जारी किया था। पत्रकारों के साथ ब्राउने ने बातचीत के हवाले से कहा हैकि वे उसे एंटीगुआ प्रत्यर्पित न करें उसे भारत लौटाने की जरूरत है जहां वह अपने खिलाफ लगे आपराधिक आरोपों का सामना कर सके." ब्राउने ने ये भी कहा है कि संकेत दिया कि चोकसी के पास डोमिनिका में वैसे अधिकार नहीं होंगे, जैसे कि एंटीगुआ एंड बारबुडा में थे.

2017 में नागरिकता लेने के बाद 2018 से वह एंटीगुआ एंड बारबुडा में रह रहा था.

चोकसी ने 2017 में एंटीगा एंड बारबुडा की नागरिकता ली थी और जनवरी 2018 के पहले हफ्ते में भारत से भाग गया था. इसके बाद ही यह घोटाला सामने आया था. मेहुल चोकसी नीरव मोदी का मामा है। दोनों ही सीबीआई जांच का सामना कर रहे हैं. नीरव मोदी लंदन की एक जेल में बंद है और वह भारत प्रत्यर्पित किए जाने के खिलाफ मुकदमा लड़ रहा है

Updated : 27 May 2021 1:13 PM IST
Tags:    
Next Story
Share it
Top