Home > News Window > PNB Scam घोटाले के आरोपी मेहुल चोकसी के भारत प्रत्यर्पण पर डोमिनिका कोर्ट का इंकार

PNB Scam घोटाले के आरोपी मेहुल चोकसी के भारत प्रत्यर्पण पर डोमिनिका कोर्ट का इंकार

PNB Scam घोटाले के आरोपी मेहुल चोकसी के भारत प्रत्यर्पण पर डोमिनिका कोर्ट का इंकार
X

डोमिनिका : पीएनबी बैंक घोटाले के आरोपी भगोड़े हीरा कारोबारी मेहुल चोकसी को सीआईडी ​​ने डोमिनिका में गिरफ्तार किया है. डोमिनिका कोर्ट में मेहुल चोकसी पर मुकदमा चला और अब इस मामले की अगली सुनवाई 2 जून को होगी। मिली जानकारी के मुताबिक डोमिनिका कोर्ट से मेहुल चौकसी को बड़ी राहत मिली है.

शुरुआती जानकारी के मुताबिक डोमिनिका में आज की सुनवाई के दौरान मेहुल चोकसी कोर्ट में मौजूद नहीं थे लेकिन उनके वकील ने उनका बचाव किया. सुनवाई के दौरान कोर्ट ने चोकसी के प्रत्यर्पण को खारिज कर दिया. चोकसी को चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराने के लिए भी कहा गया है। इसके अलावा मेहुल चोकसी का भी कोविड टेस्ट होगा।

मेहुल चोकसी पीएनबी घोटाले में आरोपी है और इंटरपोल ने उसके खिलाफ रेड कॉर्नर नोटिस भी जारी किया है। पांच दिन पहले एंटीगुआ से उसके लापता होने की खबर सामने आई थी। बाद में वह 26 मई को डोमिनिका में मिला था। उन्हें डोमिनिका के अपराधिक जांच विभाग ने गिरफ्तार किया था।

उनके वकीलों ने दावा किया है कि मेहुल चोकसी के शरीर पर कुछ निशान हैं। विजय अग्रवाल के मुताबिक गीतांजलि ग्रुप के अध्यक्ष मेहुल को कुछ लोगों ने जबरन उठा लिया गया और एंटिगुआ से डोमिनिका जहाज से जबरदस्ती ले जाया गया।अग्रवाल ने यह भी आरोप लगाया कि चोकसी के शरीर पर मारपीट के भी निशान हैं।

Updated : 29 May 2021 11:13 AM IST
Tags:    
Next Story
Share it
Top