Home > News Window > PM मोदी ने कोरोना की स्थिति जा जायजा लेने बुलाई अर्जेन्ट मीटिंग , कठोर नियम लागू किये जाने की संभावना

PM मोदी ने कोरोना की स्थिति जा जायजा लेने बुलाई अर्जेन्ट मीटिंग , कठोर नियम लागू किये जाने की संभावना

PM मोदी ने कोरोना की स्थिति जा जायजा लेने बुलाई अर्जेन्ट मीटिंग , कठोर नियम लागू किये जाने की संभावना
X

मुंबई : देशभर में कोरोना के बढ़ते आंकड़ों के चलते देश की जनता चिंतित है कि इन बढ़ते आंकड़ों को कैसे रोका जाए यही वजह है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक उच्चस्तरीय बैठक बुलाई है इस बैठक में कोरोना के मरीजों की बढ़ती संख्या और वॅक्सीनेशन को लेकर चर्चा की जाएगी बैठक में केंद्रीय सचिव , प्रधानमंत्री के प्रधानसचिव , आरोग्य सचिव और डॉक्टरों भी बैठक में मौजूद है.

प्रधानमंत्री इस बैठक के बाद देशभर में कोरोना के बढ़ते हुए आंकड़ों को लेकर रोकने के लिए कड़े निर्बंध लगा सकते है ऐसी खबरे आ रही है क्योंकि भारत में पिछले २४ घंटे में ९३,२४९ नए मरीज पाए गए है और ५१३ लोगो की मौत हुई है जो की काफी चिंता जनक है क्योंकि १८ सितम्बर के बाद अब सबसे ज्यादा मरीज पाए गए है.

Updated : 4 April 2021 7:23 AM GMT
Tags:    
Next Story
Share it
Top