Home > News Window > पीएम नरेंद्र मोदी ने किया पूर्वांचल एक्सप्रेसवे का उदघाटन, जानिए कितने जिलों को जोड़ेगी

पीएम नरेंद्र मोदी ने किया पूर्वांचल एक्सप्रेसवे का उदघाटन, जानिए कितने जिलों को जोड़ेगी

पीएम नरेंद्र मोदी ने किया पूर्वांचल एक्सप्रेसवे का उदघाटन, जानिए कितने जिलों को जोड़ेगी
X

यूपी में आज पूर्वांचल एक्सप्रेसवे का उद्घाटन हुआ, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज यूपी की जनता को महामार्ग पूर्वांचल एक्सप्रेसवे की सौगात दी, बता दे कि यूपी के सुल्तानपुर जिले के करवल खीरी में में प्रधानमंत्री मोदी ने 341 किलोमीटर लंबे इस पूर्वांचल एक्सप्रेसवे का उद्घाटन किया, इसके अलावा पीएम मोदी ने यूपी की जनता को संबोधित किया और योगी सरकार में किये गए कार्य का लाभ गिनवाया।

इस एक्सप्रेसवे को बनने के लिए कुल 36 महीने का समय लगा, यह एक्सप्रेसवे करीब यह एक्सप्रेसवे लखनऊ से गाजीपुर के बीच 9 जिलों से होकर गुजरेगा जिनमें प्रमुख हैं, लखनऊ से शुरु होकर बाराबंकी, अमेठी, सुल्तानपुर, अयोध्या, अंबेडकरनगर, आजमगढ़, मऊ और गाजीपुर में समाप्त हो जाएगा।

करीब 22,000 करोड़ की लागत से इस एक्सप्रेसवे का निर्माण हुआ है। उद्घाटन कार्यक्रम में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ समेत अन्य कई नेताओं ने भी शिरकत की। जानकारों के मुताबिक इस एक्सप्रेसवे के बनने से यूपी के विकास में तेजी आएगी और एक स्थान से दूसरे स्थान पर जाने के लिए काम दूरी तय करनी होगी। नोएडा से गाजीपुर दूरी मात्र 8.30 घंटे में तय की जा सकेगी।

Updated : 16 Nov 2021 4:17 PM IST
Tags:    
Next Story
Share it
Top