Home > News Window > 21 जून से भारत सरकार राज्यों को मुफ्त वैक्सीन देगी,पीएम मोदी ने किया ऐलान

21 जून से भारत सरकार राज्यों को मुफ्त वैक्सीन देगी,पीएम मोदी ने किया ऐलान

21 जून से भारत सरकार राज्यों को मुफ्त वैक्सीन देगी,पीएम मोदी ने किया ऐलान
X

मुंबई : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने घोषणा की है की 21 जून सोमवार से देश के हर राज्य में, 18 वर्ष से ऊपर की उम्र के सभी नागरिकों को अब भारत सरकार मुफ्त वैक्सीन मुहैया कराएगी। देश की किसी भी राज्य सरकार को वैक्सीन पर कुछ भी खर्च नहीं करना होगा। अब 18 वर्ष की आयु के लोग भी इसमें जुड़ जाएंगे। सभी देशवासियों के लिए भारत सरकार ही मुफ्त वैक्सीन उपलब्ध करवाएगी। इतना ही नहीं पीएम मोदी ने कहा है कि देश में बन रही वैक्सीन में से 25 फीसदी प्राइवेट सेक्टर के अस्पताल सीधे ले पाएं, ये व्यवस्था जारी रहेगी और प्राइवेट अस्पताल, वैक्सीन की निर्धारित कीमत के उपरांत एक डोज पर अधिकतम 150 रुपए ही सर्विस चार्ज ले सकेंगे इस पर ध्यान रखने का काम राज्य सरकारों के ही पास रहेगा।

पीएम मोदी ने कहा कि प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना को अब दीपावली तक आगे बढ़ाया जाएगा यानि नवंबर तक 80 करोड़ से अधिक देशवासियों को हर महीने तय मात्रा में मुफ्त अनाज उपलब्ध होता रहेगा ।

Updated : 7 Jun 2021 2:56 PM GMT
Tags:    
Next Story
Share it
Top