Home > News Window > महाराष्ट्र कांग्रेस अध्यक्ष नाना पटोले ने पीएम मोदी को बताया नटसम्राट

महाराष्ट्र कांग्रेस अध्यक्ष नाना पटोले ने पीएम मोदी को बताया नटसम्राट

महाराष्ट्र कांग्रेस अध्यक्ष नाना पटोले ने पीएम मोदी को बताया नटसम्राट
X

मुंबई। महाराष्ट्र कांग्रेस अध्यक्ष नाना पटोले प्रदेश अध्यक्ष का पद संभालने के बाद नाना पटोले ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा है. पटोले ने कहा, प्रधानमंत्री मोदी ने मगरमच्छ के आंसू बहाए हैं. जनता भोली नहीं है वो सब समझती है। नाना पटोले ने प्रधानमंत्री मोदी को नटसम्राट बताते हुए कहा कि उनके आंसू जल्द ही जनता भूल जाएगी. किसान आंदोलन का समर्थन करते हुए पटोले ने कहा कि उनके नेता राकेश टिकैत के आंसू जनता लम्बे समय तक याद रखेगी।

राज्यसभा में किसान आंदोलनकारियों पर की गई टिप्पणी पर पटोले ने आरोप लगाया कि पीएम मोदी ने किसानों कें जख्मों पर नमक छिडका है और ये बात ठीक नहीं है.बता दें कि कांग्रेस हाईकमान ने बीते 5 फरवरी को नाना पटोले को अपनी प्रदेश इकाई का नया अध्यक्ष नियुक्त किया था. पटोले ने इससे पहले महाराष्ट्र विधानसभा के अध्यक्ष पद से इस्तीफा दिया था।

Updated : 2021-02-12T18:51:32+05:30
Tags:    
Next Story
Share it
Top