Home > News Window > एक बार फिर पीएम मोदी सबसे लोकप्रिय नेताओं में शुमार, देखें ग्लोबल अप्रूवल रेटिंग

एक बार फिर पीएम मोदी सबसे लोकप्रिय नेताओं में शुमार, देखें ग्लोबल अप्रूवल रेटिंग

एक बार फिर पीएम मोदी सबसे लोकप्रिय नेताओं में शुमार, देखें ग्लोबल अप्रूवल रेटिंग
X

मुंबई : देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जादू आज भी देशभर के लोगों के सिर चढ़कर बोल रहा है। ये बात सर्वें मे साबित हो चुकी है। कोरोना काल में यह अनुमान लगाया जा रहा था कि पीएम मदी के प्रति शायद कई लोगों के लिए लोकप्रियता कम हो जाएगी। लेकिन एक बार फिर पीएम मोदी लिस्ट में नंबर 1 पर है। कोरोना महामारी के दौरान जिस तरह से प्रधानमंत्री मोदी ने देश की कमान संभाली है, उसने एक बार फिर पीएम मोदी को सबसे लोकप्रिय नेताओं में शुमार किया है।

पीएम मोदी सबसे लोकप्रिय नेताओं में शुमार

जानकारी के लिए बता दें कि अमेरिकी डेटा इंटेलिजेंस फर्म 'मॉर्निंग कंसल्ट' की ओर से किए गए सर्वे में अन्‍य वैश्विक नेताओं की तुलना में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सबसे ज्‍यादा लोकप्रिय हैं। प्रधानमंत्री मोदी की ग्लोबल अप्रूवल रेटिंग 66 फीसदी है। सर्वे से मिले डेटा के मुताबिक, कोरोना संकट में भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अमेरिका, ब्रिटेन, रूस, ऑस्ट्रेलिया, कनाडा, ब्राजील, फ्रांस और जर्मनी सहित 13 देशों के अन्य नेताओं से बहुत आगे हैं।

देखें ग्लोबल अप्रूवल रेटिंग

बताते चलें कि अमेरिकी डेटा इंटेलिजेंस फर्म 'मॉर्निंग कंसल्ट' की ओर से कोरोना के दौरान दुनियाभर के नेताओं की लोकप्रियता को लेकर एक सर्वे कराया गया था। इस सर्वे को देखने से पता चलता है कि कोरोना महामारी के दौरान विश्‍वभर के नेताओं की लोकप्रियता में थोड़ी कमी जरूर आई है। लेकिन पीएम मोदी लोकप्रिय नेताओं में सबसे ऊपर हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बाद दूसरे नंबर में इटली के प्रधानमंत्री मारियो ड्रैगी का नंबर आता है। मारियो ड्रैगी की अप्रूवल रेटिंग 65 प्रतिशत है जबकि तीसरे नंबर में मैक्सिको के राष्‍ट्रपति लोकेज ओब्रेडोर हैं। लोकेज ओब्रेडोर की अप्रूवल रेटिंग 63 फीसदी है।

Updated : 18 Jun 2021 7:59 AM GMT
Tags:    
Next Story
Share it
Top