Home > ट्रेंडिंग > पीएम मोदी ने दी खुशखबर, कहा जल्द आने वाली है कोरोना वैक्सीन

पीएम मोदी ने दी खुशखबर, कहा जल्द आने वाली है कोरोना वैक्सीन

पीएम मोदी ने दी खुशखबर, कहा जल्द आने वाली है कोरोना वैक्सीन
X

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को सर्वदलीय बैठक में कहा कि कुछ ही हफ्तों में वैज्ञानिकों की हरी झंडी मिलने के बाद कोरोना वैक्सीन बाजार में आ जाएगी। उन्होंने कहा कि कोरोना वैक्सीन को लेकर जो विश्वास इस चर्चा में नजर आया है वो कोरोना के खिलाफ हमारी लड़ाई को और मजबूत करेगा।

इस बारे में बीते दिनों में मेरी मुख्यमंत्रियों से चर्चा हुई थी। टीकाकरण को लेकर राज्य सरकारों के अनेक सुझाव भी मिले थे। पीएम मोदी ने कहा कि दुनिया की नजर कम कीमत वाली सुरक्षित वैक्सीन पर है, और इसलिए स्वाभाविक है कि पूरी दुनिया की नजर भारत पर भी है। उन्होंने बताया कि वैक्सीन को लेकर कंपनियों की तैयारी पूरी है। 8 वैक्सीनों का ट्रायल चल रहा है। देश में टीकाकरण का अनुभवी नेटवर्क मौजूद।

Updated : 4 Dec 2020 6:25 PM IST
Tags:    
Next Story
Share it
Top