- हैवान पिता अपनी नाबालिग बेटी के साथ करता रहा गंदा काम, पुलिस ने किया गिरफ्तार
- विनायक मेटे की कार को टक्कर मारने वाले ट्रक को रसायनी ने किया बरामद
- मुंबई के मुलुंड में चाल की छत ढहने से दो वरिष्ठ नागरिकों की मौत
- विनायक मेटे का अपघात या घात? चंद्रशेखर बावनकुले का बड़ा बयान
- सुधीर मुनगंटीवार पर पूर्व मंत्री डॉ. जितेंद्र अव्हाड का हमला कहा कि अपने आदेशों से किसी का गला घोंटने का प्रयास न करे मंत्री जी
- राष्ट्रवादी प्रदेश कार्यालय में मनाया गया स्वतंत्रता का 75वां अमृत महोत्सव, विरोधी पक्ष नेता अजित पवार ने किया ध्वजारोहण
- अब यूपी में ही बनाए जाएंगे आयात होने वाले उत्पाद
- एंटीलिया कांड के बाद अब दोबारा से अंबानी परिवार को मिली धमकी
- देशभक्ति का अनोखा जज़्बा, सूरत से दिल्ली तक सफर "हर घर तिरंगा यात्रा" पढे कौन है युवक
- एक मंत्री के सामने महिला ने की आत्मदाह की कोशिश, तो एक मंत्री को बीच रास्ते पर रोका महिला ने

PM मोदी की स्कीम में गड़बड़झाला:1364 करोड़ उन किसानों को मिले पैसे,जो अयोग्य थे, RTI से खुलासा
X
नई दिल्ली। प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत 20.48 लाख अयोग्य लाभार्थियों को 1,364 करोड़ रुपये का भुगतान किया गया। यह जानकारी केंद्रीय कृषि मंत्रालय ने सूचना के अधिकार के तहत मांगी गई सूचना के जवाब में दी है। पीएम-किसान योजना की शुरुआत केंद्र सरकार ने वर्ष 2019 में की थी। इसके तहत सीमांत या छोटे किसानों या जिनके पास दो हेक्टेयर से कम कृषि भूमि है, उन्हें साल में तीन बराबर-बराबर किस्तों में कुल छह हजार रुपये की राशि दी जाती है। आरटीआई आवेदन के जवाब में केंद्रीय कृषि मंत्रालय ने बताया कि अयोग्य लाभार्थियों की दो श्रेणियों की पहचान की गई है। पहली श्रेणी अर्हता पूर्री नहीं करने वाले किसानों की है, जबकि दूसरी श्रेणी आयकर भरने वाले किसानों की है।
कॉमनवेल्थ ह्यूमन राइट्स इनिशिएटिव (सीएचआरआई) से संबद्ध आरटीआई आवेदक वेंकटेश नायक ने ये आंकड़े सरकार से प्राप्त किए हैं। उन्होंने कहा-अयोग्य लाभार्थियों में आधे से अधिक (55.58 प्रतिशत) आयकरदाता की श्रेणी में हैं। नायक ने कहा, ''बाकी 44.41 प्रतिशत वे किसान हैं जो योजना की अर्हता पूरी नहीं करते हैं। अयोग्य लाभार्थियों को भुगतान की गई राशि वसूलने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। आंकड़ों के मुताबिक अयोग्य लाभार्थियों की बड़ी संख्या पांच राज्यों- पंजाब, असम, महाराष्ट्र, गुजरात और उत्तर प्रदेश में है। पंजाब में सर्वाधिक अयोग्य लाभार्थी हैं। कुल अयोग्य लाभार्थियों में से 23.6 प्रतिशत (यानी 4. 74 लाख) पंजाब में रहते हैं।
इसके बाद 16.8 प्रतिशत (3.45 लाख लाभार्थी) अयोग्य लाभार्थियों के साथ असम का स्थान है। अयोग्य लाभार्थियों में 13.99 प्रतिशत (2.86 लाख लाभार्थी) महाराष्ट्र में रहते हैं। इस प्रकार इन तीनों राज्यों में ही अयोग्य पाए गए लाभार्थियों की आधी से अधिक (54.03 प्रतिशत) संख्या रहती है। गुजरात में कुल अयोग्य लाभार्थी 8.05 प्रतिशत (1.64 लाख लाभार्थी) हैं। उत्तर प्रदेश में 8.01 प्रतिशत (1.64 लाख) अयोग्य लाभार्थी रहते हैं। सिक्किम में एक अयोग्य लाभार्थी का पता चला है जो किसी राज्य में सबसे कम है।