Home > News Window > पीएम खुद से पूछें, आपका अहम बड़ा या किसान का भविष्य: योगेंद्र यादव

पीएम खुद से पूछें, आपका अहम बड़ा या किसान का भविष्य: योगेंद्र यादव

पीएम खुद से पूछें, आपका अहम बड़ा या किसान का भविष्य: योगेंद्र यादव
X

नई दिल्ली। कृषि कानूनों के विरोध में किसानों के आह्वान पर भारत बंद को लेकर योगेंद्र यादव ने कहा कि आज एक ऐतिहासिक दिन देश ने देखा चार दिन के नोटिस पर भारत बंद बुलाया गया था. लोग कहते थे इतने कम समय मे कैसे करोगे? 10 हज़ार जगहों पर देश, 25 राज्यों में बंद हुआ है. सभी ने सपोर्ट किया है. तीन बड़े लेखकों ने समर्थन दिया. पंजाब हरियाणा में पूर्ण बंद है. योगेंद्र यादव ने मीडिया से कहा कि कर्नाटक में 100 तालुका में पूर्ण बंद है, बाकी में आंशिक बंद है.

महाराष्ट्र के बुलढाणा में रेल रोकी गई. अन्ना हज़ारे जी ने एक दिन का सांकेतिक फ़ास्ट किया. गुजरात में तो इसकी फ़ोटो शेयर करने पर मुकदमे की धमकी दी गई. किसानों को गिरफ़्तार भी किया गया है. तेलेंगाना में पूर्ण बंद हुआ. उन्होंने कहा कि गृह मंत्री को बंद का इनपुट आ गया होगा इसलिए बैठक के लिए कृषि नहीं गृह मंत्री का फोन आया. उम्मीद है बंद से गतिरोध खुलेगा. अब सिर्फ़ नरेंद्र मोदी जी से वार्ता बची है. उनको बंद कमरे में बैठकर खुद से बात करनी चाहिए. पूछ लो आपका अहम बड़ा है या किसान का भविष्य बड़ा है. हम अपनी मांगों पर अडिग हैं. तीनों कानून वापस लो, MSP की गारंटी दो।

Updated : 8 Dec 2020 6:57 PM IST
Tags:    
Next Story
Share it
Top